लाइफस्टाइल

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes Images, Quotes: जितिया व्रत की शुभकामना देने के लिए देखें टॉप 10 खूबसूरत मैसेज, जीवित्पुत्रिका व्रत बधाई संदेश और कोट्स

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes Images, Quotes (Jivitputrika) Photos: कल देशभर में जितिया का व्रत रखा जाएगा। महिलाएं ये व्रत संतान प्राप्ति और उसकी सुख शांति दोनों के लिए रखती हैं। इस मौके पर अपनी मां, दादी, नानी और सभी महिलाओं को आप यहां दिए मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटोज के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes Images, Quotes (Jivitputrika Vrat) Photos: हर साल अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जितिया व्रत रखा जाता है। ये खास दिन कल यानी 14 सितंबर को ही है। हिन्दू धर्म में जीवित्पुत्रिका व्रत का खास महत्व होता है। इसे जीवित्पुत्रिका भी कहते हैं। ये खासतौर से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार- झारखंड में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे और खासतौर से घर की माताओं को शुभकामनाएं जरूर देते हैं। यहां से आप जितिया के शुभकामना संदेश देख सकते हैं और इसे शेयर भी कर सकते हैं।

Happy Jitiya Vrat 2025 Hindi Wishes-

1. आज जितिया का पावन दिन है,

मां ने अपने लाडले के लिए निर्जला व्रत रखा है,

उसकी उम्र लंबी हो, वह खुशहाल और निरोग रहे,

End Of Feed