लाइफस्टाइल

Happy Teachers Day 2025 Sanskrit Wishes: अपने गुरुजनों को संस्कृत में दें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, देखें टीचर्स डे के संस्कृत श्लोक और कोट्स

Happy Teacher's Day 2025 Wishes Shlok, Sandesh, Shayari, Quotes in Sanskrit: हर किसी के जीवन में कोई ना कोई गुरु जरूर होता है। वह शिक्षक ही होता है जो हमें ना सिर्फ किताबी ज्ञान देता है बल्कि जीवन जीने और बेहतर इंसान बनने के गुर भी सिखाता है। आज टीचर्स डे पर अपने गुरुजनों को भेजे शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संस्कृत में:

FollowGoogleNewsIcon

Happy Teachers Day Wishes in Sanskrit: हर साल की तरह इस वर्ष भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पूरे उमंग के साथ मनाया जा रहा है। यह खास दिन दुनिया भर के उन तमाम शिक्षकों को समर्पित है जो विद्यार्थी को जीवन का ककहरा सिखाते हैं। देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के तौर पर मनाए जाने वाले शिभक दिवस पर आप भी अपने गुरु को खास अंदाज में हैप्पी टीचर्स डे कहना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखिए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संस्कृत में:

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संस्कृत में

Happy Teachers Day Quotes, Shloka in Sanskrit

1. गुरवे नमः। शिक्षकदिवसे सर्वं मंगलं भवतु।

(गुरु को नमस्कार। शिक्षक दिवस पर सब शुभ हो।)

End Of Feed