Happy Teacher's Day 2025 Hindi Shayari, Wishes: हैप्पी टीचर्स डे, इन शानदार शायरी संदेशों से अपने गुरुजनों को दें शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस की शायरी, टीचर्स के लिए दो लाइन, शिक्षक सम्मान शायरी, हैप्पी टीचर्स डे शायरी
Happy Teacher's Day Shayari in Hindi 2025: शिक्षक हमारे जीवन के वो दीपक हैं, जो अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर ज्ञान की रोशनी फैलाते हैं। हमारे गुरुओं के प्रति कृतज्ञता के पर्व के तौर पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के महान शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक है, जिन्होंने शिक्षा को जीवन का आधार माना। शिक्षक दिवस हमें याद दिलाता है कि गुरु का स्थान माता-पिता से भी आगे है। इस दिन अपने शिक्षकों को दिल से धन्यवाद दें और उनके योगदान को सलाम करें। टीचर्स डे की इन बेहतरीन शायरी संदेशों से दें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं:
Shikshak Diwas Par Shayari
1. शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
2. धरती कहती, अंबर कहते,बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं,
जिनसे रौशन हुआ जमाना।
शिक्षक दिवस 2025 की शुभकामनाएं!
3. जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
हैप्पी टीचर्स डे!
Teachers Day Wishes Quotes, Status, Images in Hindi
4. भगवान ने दी जिंदगी,
मां-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के लिए,
ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार!
हैप्पी टीचर्स डे 2025
5. रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं।
Happy Teachers Day
Happy Teachers Day Shayari in Hindi
6. गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
शिक्षक दिवस की ढेरों बधाई!
7. खींचता था आड़ी-टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में मेरे,
अज्ञान के तमस को मिटाया।
हैप्पी टीचर्स डे सर
8. गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Teachers Day Shayari in Hindi
9. गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार!
शिक्षक दिवस 2025 की शुभकामनाएं!
10. शिक्षक की महिमा को, शब्दों में कैसे बताऊं,
वो तो अनमोल हैं, जिनसे मैं ज्ञान का उपहार पाऊं।
हैप्पी टीचर्स डे!
11. ज्ञान का रूप गुरु है,
शिक्षा के रूप में भगवान गुरु है,
राह दिखाने वाला गुरु है,
मंजिल तक पहुंचाने वाला गुरु है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
Shayari for Teachers Day
12. जलता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
13. आपसे ही सीखा आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमेशा याद रखें कि शिक्षक सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिकता, आत्मविश्वास और सपनों को उड़ान देना सिखाते हैं। वे हर बच्चे की जिंदगी को एक नया रंग देते हैं, जैसे कोई चित्रकार अपने कैनवास पर रंग भरता है। इस टीचर्स डे पर दुनियाभर के ऐसे सभी गुरुओं को नमन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुनीत सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर कार्यरत हैं। टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 13 साल का अनुभव है। न्यूज़रूम में डेस्क पर...और देखें

चाय में सबसे पहले क्या डालें ? पत्ती या दूध, बड़े-बड़े मास्टर शेफ को भी नहीं आता होगा चाय बनाने का सही तरीका

बालों की हर समस्या होगी दूर, बस इस तरह करके देखें चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल

Dhirubhai Ambani quotes in Hindi: सफलता का मूलमंत्र साबित हो सकती है Dhirubhai Ambani की ये बातें, आज ही बांध लें गांठ

घर पर बनाएं दिल्ली के चांदनी चौक जैसे दही भल्ले, नोट कर लें Dahi Bhalla की आसान सी रेसिपी

Swami Vivekananda Motivational Quotes: रास्ता भटका महसूस कर रहे हैं? पढ़िए स्वामी विवेकानंद के ये प्रेरणादायक विचार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited