Happy Teachers Day Reply: टीचर्स यूं दें शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं का जवाब, स्टूडेंट्स को मिलेगा जीवन में आगे बढ़ने का हौसला

हैप्पी टीचर्स डे का रिप्लाई क्या दें (Photo: iStock)
Happy teachers day reply to students: आज टीचर्स डे है। स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को अपने तरीके से शुभकामनाएं दे रहे हैं। शिक्षक दिवस का यह खास दिन उन्हें मौका देता है कि वह अपने गुरुजनों को बता सकें कि उनके जीवन में उनका क्या महत्व है। आज के दिन हर कोई अपने तरीके से अपने टीचर्स को नमन करते हुए बता रहा है कि अगर समाज में किसी तरह की बेहतरी हो रही है तो वह सिर्फ उन्हीं के कारण हो रही है। दरअसल शिक्षक बच्चों को ना सिर्फ किताबी ज्ञान देते हैं बल्कि इस तरह से शिक्षित करते हैं कि वह एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें। तो अगर आप शिक्षक हैं औऱ अपने छात्रों की शुभकामना का जवाब देना चाहते हैं तो हम यहां आफकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें हैप्पी टीचर्स डे का रिप्लाई टू स्टूडेंट्स के ऑप्शन:
Happy Teacher's day reply to students | Teachers reply to students
1. हैप्पी टीचर्स डे की बधाई के लिए थैंक्यू, मेरे सुपर स्टूडेंट!
तुम लोग मेरी ताकत हो, हमेशा ऐसे ही चमको!
2. टीचर्स डे पर तुम्हारें खास संदेश से मेरी खुशी दोगुनी हो गई।
तुम्हारे बधाई संदेश ही मेरी गुरु दक्षिणा हैं।
Thank You for Teachers Day Wishes
3. मेरे शानदार स्टूडेंट्स, तुम्हारी विशेज के लिए बहुत प्यार और शुक्रिया! आओ, जिंदगी को और बेहतर बनाएं!
4. टीचर्स डे के खास मौके पर मुझे याद करने के लिए धन्यवाद। तुम यूं ही आगे बढ़ते रहो, यही कामना है।
God Bless You
5. तुम्हारे अंदर काफी संभावनाएं हैं,
हमेशा सत्य और अनुशासन का पाठ रखाना
जीवन के हर डगर पर निर्भिक चलते रहना।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद
6. तुम मेरे सबसे प्रिय छात्रों में शामिल हो।
हमेशा जीवन में मिले सबक को अपना गुरु समझना।
अपने जीवन का सबसे बड़ा गुरु अपनी असफलताओं को बनाना।
धन्यवाद
7. एक अच्छा टीचर बनने के लिए स्टूडेंट का अच्छा होना जरूरी है। तुम्हारे जैसे छात्रों के कारण ही हमारे जैसे शिक्षक हैं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
8. मां गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सीखा है तुमने,
तुम्हारे लिए हर वो शख्स गुरु है।
Thank You and Happy Teacher's Day
9. तुम्हारी शुभकामनाओं के लिए दिल से थैंक्यू! तुम लोग मेरे लिए प्रेरणा हो, चलो मिलकर कुछ नया सीखें।
Thanks for your wishes
10. तुम सबके प्यार भरे मैसेज ने मेरा दिन खास बना दिया। धन्यवाद! हमेशा सीखते रहो और मुस्कुराते रहो!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के लिए आभार
11. कोई शख्स बतौर शिक्षक तभी सफल होता है, जब उसके स्टूडेंट्स सफल होते हैं। मुझे सफल बनाने के लिए शुक्रिया।
तुमको भी Happy Teachers Day
इन संदेशों के जरिए आप अपने स्टूडेंट्स को बता सकते हैं कि उनके जैसे विद्यार्थियों के कारण ही शिक्षक का इतना मान है। आप अपने छात्रों को इन कोट्स और मैसेजेस से जीवन में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरणा दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुनीत सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर कार्यरत हैं। टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 13 साल का अनुभव है। न्यूज़रूम में डेस्क पर...और देखें

Happy Anniversary Wishes in Hindi: भैया और भाभी को बधाई हो बधाई, शादी की सालगिरह पर शायराना अंदाज में दें भाई-भाभी को शुभकामनाएं

परिवर्तिनी एकादशी व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं, आज की एकादशी की मंगलकामना बधाई संदेश, देखें परिवर्तिनी एकादशी विशेज हिंदी में

Shraddha Kapoor Latest Saree Look: टॉप पर साड़ी लपेट आईं श्रद्धा कपूर, लेटेस्ट लुक में चुराया फैंस के दिल का चैन

गर्मी में शरीर पर निकल गए हैं रैशेज, तो अपानकर देखें ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा छुटकारा

श्वेता तिवारी की यंग एंड ग्लोइंग स्किन का राज है ये फेस पैक, 44 की उम्र में 24 सी निखरी त्वचा के लिए इस तरह करती हैं इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited