लाइफस्टाइल

Relationship Tips: 40 की उम्र पार करते ही फीकी पड़ने लगी है रिश्तों की मिठास, कपल्स ट्राई करें ये ट्रिक्स

Relationship Tips: 40 के बाद रिश्ता समझदारी और परिपक्वता का मिश्रण मांगता है। प्यार, सम्मान और धैर्य के साथ आप अपने रिश्ते को और मजबूत और खुशहाल बना सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

40 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते जिंदगी काफी बदल जाती है। काम का दबाव, बच्चों की जिम्मेदारियाँ और घर-परिवार की भाग-दौड़ के बीच पति-पत्नी का रिश्तों की मिठास फीकी पड़ने लगती है। लेकिन सच तो यह है कि यही उम्र रिश्ते की मिठास को और बढ़ाने का सबसे अच्छा समय भी होती है। यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप उम्र के इस पड़ाव पर आकर अपने रिलेशनशिप को नई ऊर्जा दे सकते हैं और प्यार को और भी गहरा कर सकते हैं:

40 के पार शादी में कैसे जवां रखें प्यार (Photo: iStock)

1. बातचीत बढ़ाएं

इस उम्र में संवाद सबसे जरूरी है। अपनी भावनाएं, जरूरतें और सपने एक-दूसरे से साझा करें। छोटी-छोटी बातों को दिल में न रखें, बल्कि प्यार से चर्चा करें।

2. एक-दूसरे के लिए समय निकालें

व्यस्त जीवन में भी साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं। हफ्ते में एक बार डेट नाइट, सैर या कॉफी डेट प्लान करें। यह रिश्ते में ताजगी लाता है।

End Of Feed