Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle

Bun Hairstyle Simple Easy
Bun Hairstyle For Girls (बन हेयर स्टाइल फोटो): शादी पार्टी में आपकी आउटफिट के साथ साथ बेशक ही आपके बाल भी एकदम कमाल लगने ही चाहिए। हालांकि सर्दियों में बाल या ब्लाउज, शॉल या स्वेटर के कारण काफी खराब लगते हैं। इसलिए इस शादी पार्टी सीज़न आप बाल खुले रखने के बजाय उन्हें ऐसे शानदार बन बनाकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। ऐसे में यहां देखें साड़ी से लेकर स्वेटर के साथ भी कैसे एकदम स्टाइलिश खूबसूरत लुक वाला बन बना सकती हैं। देखें लेटेस्ट, सिंपल, ईजी बन हेयर स्टाइल फोटो।
Bun Hairstyles for Girls Saree and Western Wear
साड़ी या किसी वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप इस तरह के बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ऐसा मैसी तो अच्छे से बंधे हुआ दोनों ही स्टाइल वाले बन आपके लुक्स में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ये दोनों ही बन आप स्ट्रेट बालों में आसानी से बना सकती हैं।
साड़ी के साथ ट्रेडिशनल लुक वाले बन हेयर स्टाइल तलाश रही हैं, तो ये वाले दोनों ऑप्शन्स बेस्ट हैं। दीपिका का मैसी स्टाइलिश बीड्स लगा हुआ बन तो ट्रेडिशनल हेयर एक्सेसरी वाला बन दोनों ही ट्राई किए जा सकते हैं।
ये क्लासी स्टाइलिश ट्विस्टेड बन का हेयर स्टाइल भी कमाल ही है। बहुत ही स्लीक एलिगेंट लुक के लिए आप ये वाला बन हेयर स्टाइल हर तरह की आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। आप इसमें आगे की तरह हालांकि हल्का मैसी लुक भी ट्राई करेंगी तो लुक अच्छा ही आएगा।
स्लीक लुक में हल्के पफ वाले बन भी खूब अच्छे लगते हैं। थोड़ा सा पार्टिशन करके ऐसी वाली बन हेयर स्टाइल इस शादी सीज़न ट्राई करेंगी तो हर कोई बेशक ही आपके ऊपर से नज़र हटा ही नहीं पाएगा।
विंटर्स में एकदम अलग हटके लुक चाहिए, तो वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ ऐसा मैसी लुक वाला बन हेयर स्टाइल तो मस्ट ट्राई है। जरूर ही आपको लंबे या छोटे दोनों ही तरह के बालों के साथ ऐसी वाली बन हेयर स्टाइल्स बनानी ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

Best Saree's Of Gujarat: गुजरात की दो साड़ियां हैं दुनिया भर में मशहूर, इस नवरात्रि आप भी कर लें ट्राई

Coconut Chutney Recipe: इडली-डोसा से ज्यादा चटनी के दीवाने हो जाएंगे लोग, बस ऐसे बनाएं नारियल की टेस्टी चटनी

Mahatma Gandhi Motivational Quotes: जब सारे रास्ते हो जाए बंद, तो याद कर लें महात्मा गांधी की ये बातें, मिल जाएगी सफलता

घर की रसोई में छिपा है आपकी निखरी त्वचा का राज, चेहरे को बेदाग बनाने के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

Navratri 2025 Rangoli Design: माता रानी के कदमों से खिल उठेगा आंगन, नवरात्रि के लिए अभी से सेलेक्ट करें लेटेस्ट, सिंपल रंगोली डिजाइन फोटो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited