लाइफस्टाइल

Madhuri Dixit DIY Hair Oil: 58 की माधुरी के बाल देख हो जाएंगे फिदा, काली-घनी जुल्फों के लिए ये देसी तेल लगाती हैं एक्ट्रेस

Madhuri Dixit DIY Hair Oil (माधुरी दीक्षित हेयर ऑयल): माधुरी दीक्षित के बाल नेचुरली बहुत ही ज्यादा काले और घने हैं। अपने बालों की केयर करने के लिए सालों से एक्ट्रेस देसी DIY होममेड तेल यूज कर रही हैं, जो आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं। देखें माधुरी का हेयर केयर सीक्रेट, बालों में कौन सा तेल लगाएं।

FollowGoogleNewsIcon

Madhuri Dixit DIY Hair Oil (माधुरी दीक्षित हेयर ऑयल): माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं, जिनकी खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। 58 की उम्र में भी माधुरी की बेदाग-निखरी त्वचा तो काले-घने बाल फैंस का दिल जीत लेते हैं। माधुरी के बालों की चर्चा जवानी के दिनों से ही काफी रही है, सिल्की, बाउंसी और हेल्दी बालों के लिए एक्ट्रेस कोई महंगा सीरम-शैम्पू नहीं बल्कि घर का तेल यूज करती हैं। माधुरी ने बताया था कि, वे सालों से ही घर का बना देसी, हेल्दी, रामबाण हेयर ऑयल बालों में लगाती हैं। जिससे बाल काले, घने तो लंबे होते हैं -

माधुरी दीक्षित हेयरकेयर सीक्रेट ऑयल

How To Make DIY Hair Oil

सामग्री

आधा कप नारियल तेल

15-20 कड़ी पत्ता

एक चम्मच मेथी के दाने

एक छोटा कटा प्याज

कैसे बनाएं तेल

बस इन चार चीजों का इस्तेमाल कर आप घर पर ही कम समय में हेयर फॉल की छुट्टी करने वाला देसी तेल बना लेंगे। जिसके किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं, और ये बालों को हमेशा हेल्दी और हैप्पी रखेगा - ये तेल बनाने के लिए आपको एक पैन में ये चारों चीजों को मिलाकर अच्छे से उबाल लेना है। और एक बार जब सारी चीजें अच्छे से उबल जाए, फिर आपको इसे हल्का ठंडा करके छान लेना है। और आप इसे करीब करीब 2-3 दिनों के लिए स्प्रे वाली बॉटम में स्टोर करके रख सकते हैं।

इस तेल को आप जब भी नहाने जाएं या बाल धोने जाएं उसके पहले लगा सकते हैं। वहीं अगर हेयर फॉल की ज्यादा समस्या है, तो ये तेल रात भर लगाकर भी रखेंगे तो फायदा ही होगा। जरूर ही आपको भी माधुरी का ये देसी रामबाण तेल बनाने वाला नुस्खा फॉलों करना ही चाहिए।

End Of Feed