सफेद बाल भी हो जाएंगे काले, बस अपनी डाइट में शामिल कर लें ये चीजें

बालों को नेचुरली काला बनाने के टिप्स (Image: istock)
काले, घने और चमकदार बाल हर महिला की ख्वाहिश होती है। ये न केवल आपकी सुंदरता को बढ़ाते हैं बल्कि ओवरऑल पर्सनालिटी पर भी असर डालते हैं। लेकिन खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान का असर बालों पर देखने को मिलता है। बाल उम्र से पहले ही सफेद होने लगते हैं। ऐसे में डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल कर आप अपने बालों को काला और चमकदार बना सकते हैं। यहां हम कुछ हेल्दी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सेवन करने से सफेद बाल काले हो जाते हैं।
पालक
इसमें आयरन, विटामिन ए और सी भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। ये बालों को चमकदार और काला बनाने में भी सहायक है।
नट्स और बीज
बादाम, अखरोट, फ्लैक्स सीड्स और चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन E होते हैं। ये बालों को चमकदार बनाते हैं।
गाजर
इसमें विटामिन ए होता है जो बालों की जड़ों में नेचुरल तेल को बनाने में मदद करता है, जिससे बाल चमकदार और काले रहते हैं।
अवोकाडो
इसमें विटामिन E, बायोटिन, और ज़रूरी फैटी एसिड होते हैं जो बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं।
दूध और दही
डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध और दही में विटामिन बी 12 और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है। यह न केवल बालों को काला बनाए रखता है बल्कि उनकी मजबूती और चमक भी बढ़ाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां...और देखें

दरबार से दरगाह तक, हिंदी की पहली आवाज बना वह मुसलमान, खुद को कहता था हिंद का तोता

Jitiya 2025 Noni Ka Saag Recipe: जितिया व्रत में खास रूप से बनता है नोनी का साग, यहां देखें साग की रेसिपी और खाने का महत्व

Parenting: सात साल तक के बच्चों के लिए 7 जरूरी पेरेंटिंग टिप्स, नोट कर लें पेरेंट्स, बन जाएगा बच्चे का फ्यूचर

Hindi Diwas 2025: 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है..', पढ़ें राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 5 प्रमुख कविताएं

Hina Khan Latest Saree Look: पैंट पर साड़ी लपेट परम सुंदरी बनीं हिना खान, इतने हजार खर्च कर फ्लॉन्ट किया देसी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited