लाइफस्टाइल

Parenting: सात साल तक के बच्चों के लिए 7 जरूरी पेरेंटिंग टिप्स, नोट कर लें पेरेंट्स, बन जाएगा बच्चे का फ्यूचर

Parenting Tips: सात साल तक का समय बच्चों की नींव मज़बूत करने का दौर होता है। अगर इस उम्र में उन्हें प्यार, सुरक्षा और सही आदतें दी जाएं, तो वे न सिर्फ़ होशियार बल्कि आत्मविश्वासी और संवेदनशील इंसान बनेंगे।
Parenting Tips for Parents of 0 to 7 year old kids

सात साल तक के बच्चों के लिए 7 जरूरी पेरेंटिंग टिप्स (Photo: iStock)

Parenting Tips for 0-7 years old kinds: बच्चों की अच्छी परवरिश यूं तो हमेशा जरूरी है लेकिन उनके शुरुआती सालों में यह सबसे अहम मानी जाती है। पैदा होने से 7 साल की उम्र तक में बच्चे जैसी परवरिश पाते हैं, वैसे ही उनका व्यक्तित्व आगे चलकर बनता है। दरअसल इस उम्र में बच्चा मिट्टी की तरह होता है। पेरेंट्स उसे जैसा आकार देंगे, वैसा ही ढल जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि बतौर अभिभावक हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी परवरिश दें। आइए जानते हैं 7 साल के बच्चों के लिए कुछ आसान और जरूरी पेरेंटिंग टिप्स:

1. प्यार से समझाएं: बच्चों को बार-बार डांटने या चिल्लाने के बजाय प्यार से समझाएं। इस उम्र में बच्चे सीख रहे होते हैं, इसलिए धैर्य रखना बहुत ज़रूरी है।

2. स्क्रीन टाइम पर कंट्रोल: छोटे बच्चों को मोबाइल या टीवी का आदि बनाना उनकी सेहत और दिमाग पर असर डालता है। कोशिश करें कि बच्चे आउटडोर खेलें, कहानियां सुनें और क्रिएटिव काम करें।

3. रूटीन और अनुशासन सिखाएं: सुबह उठने, खाने, पढ़ाई और खेलने का एक तय रूटीन बनाइए। इससे बच्चे में अनुशासन की आदत पड़ेगी और वह समय की कद्र करना सीखेगा।

4. हेल्दी फ़ूड की आदत डालें: बच्चों को शुरू से ही तला-भुना या जंक फूड कम और घर का पौष्टिक खाना ज्यादा दें। छोटी उम्र में बनी खाने की आदतें जिंदगी भर चलती हैं।

5. सवालों का जवाब दें: इस उम्र में बच्चे ढेर सारे सवाल पूछते हैं। उन्हें टालने के बजाय आसान भाषा में जवाब दें। इससे उनका दिमाग़ और जिज्ञासा दोनों विकसित होते हैं।

6. कहानी और खेल से सीख: किताबों की कहानियां, पजल्स, ड्रॉइंग और आउटडोर गेम्स से बच्चे नई बातें सीखते हैं। पढ़ाई का बोझ देने से पहले इन्हें खेल-खेल में सीखने दें।

7. तुलना न करें: हर बच्चा अलग होता है। उसकी तुलना किसी और बच्चे से न करें। इससे बच्चे का आत्मविश्वास टूट सकता है।

हमेशा याद रखें कि सात साल तक का समय बच्चों की नींव मज़बूत करने का दौर होता है। अगर इस उम्र में उन्हें प्यार, सुरक्षा और सही आदतें दी जाएं, तो वे न सिर्फ़ होशियार बल्कि आत्मविश्वासी और संवेदनशील इंसान बनेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

सुनीत सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर कार्यरत हैं। टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 13 साल का अनुभव है। न्यूज़रूम में डेस्क पर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited