लाइफस्टाइल

Oats Dhokla Recipe: नाश्ते में बनाएं टेस्टी सा ओट्स का ढोकला, यहां से नोट करें झटपट वाली रेसिपी

Oats Dhokla Recipe (ओट्स ढोकला रेसिपी इन हिंदी): गुजरात का मशहूर ढोकला अगर आप वायरल ट्विस्ट के साथ बनाएंगे तो स्वाद और सेहत के लिए जबरदस्त हो सकता है। देखें घर पर टेस्टी सा ओट्स वाला ढोकला खमण कैसे बनाते हैं, रेसिपी इन हिंदी, जिसे फॉलों कर आप जल्दी से बढ़िया ब्रेकफास्ट बना लेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Oats Dhokla Recipe (ओट्स ढोकला रेसिपी इन हिंदी): नाश्ते में कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी सा खाने का मन है, जो जल्दी भी बन जाए तो आपको ढोकला वाली ये रेसिपी ट्राई करनी ही चाहिए। जिसको फॉलो कर आप चने की दाल और चावल वाला नहीं बल्कि वायरल ओट्स वाला ढोकला खमण बनाकर एन्जॉय कर सकते हैं। ढोकला गुजरात की ट्रेडिशनल डिश है, जिसे आप ट्विस्ट के साथ बढ़िया से तैयार कर सकते हैं। देखें ओट्स वाला ढोकला कैसे बनाते हैं, ढोकला रेसिपी इन हिंदी -

Oats Dhokla Recipe

सामग्री

ओट्स – 1 कप (ब्लेंड करके ओट्स का पाउडर बना लें)

बेसन – ½ कप

दही – ½ कप

बेकिंग सोडा – ½ चम्मच

नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच

हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी हुई)

End Of Feed