लाइफस्टाइल

Poem on Teachers: 'गुरु आपकी ये अमृतवाणी, हमेशा मुझको याद रहे..', पढ़े शिक्षक पर कविताएं, यहां देखें टीचर पर कविता हिंदी में

Poem on Teachers in Hindi (टीचर पर कविता ): हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानि कि टीचर्स डे (Teacher's Day 2025) मनाया जाता है। यह खास दिन दुनिया भर के उन शिक्षकों को समर्पित है जो ना सिर्फ बच्चों को किताबी ज्ञान देते हैं बल्कि उन्हें समाज में एक बेहतर और सफल इंसान बनने में भी मदद करते हैं। टीचर्स हमें सिखाते हैं कि मुश्किलों का सामना कैसे करना है, गलतियों से कैसे सीखना है और सपनों को हकीकत में कैसे बदलना है।

FollowGoogleNewsIcon

Poem on Teachers in Hindi: सिर्फ किताबों के ज्ञान को हमसे साझा करने वाला इंसान शिक्षक नहीं कहलाता। यह एक शब्द तो अपने आप में कई अर्थों को समेटे हुए है। टीचर का रोल किसी गाइड, दोस्त और प्रेरणा देने वाले साथी की तरह होता है। वे हमें यह सिखाते हैं कि ज़िंदगी में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार और सही दिशा भी कितनी जरूरी है। शिक्षकों के लिए जितना कहा या लिखा जाए उतना कम है। शिक्षकों के योगदान को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता है। हालांकि कई कलमकारों ने शिक्षकों को अपने शब्दों में संवारा है। आइए पढ़ते हैं टीचर्स पर कविता हिंदी में:

टीचर्स पर कविताएं हिंदी में (Photo: Freepik)

Teacher par Kavita

1.गुरु की महिमा निशि-दिन गाएं,

हर दम उनको शीश नवाएं।

जीवन में उजियारा भर लें,

अंधकार को मार भगाएं।

सत्य मार्ग पर चलना बच्चों,

गुरुदेव हमको सिखलाएं।

पर्यावरण बिगड़ न पाए,

धरती पर हम वृक्ष लगाएं।

पानी अमृत है धरती का,

बूंद-बूंद हम रोज बचाएं।

सिर्फ जिएं न अपनी खातिर,

काम दूसरों के भी आएं।

मात, पिता, गुरु, राष्ट्र की सेवा,

End Of Feed