लाइफस्टाइल

Beetroot Kanji Recipe: चुकंदर की कांजी कैसे बनती है, नोट करें सिंपल रेसिपी

Beetroot Kanji Recipe (चुकंदर कांजी रेसिपी): आजकल मंडी में चुकंदर काफी अच्छी क्वालिटी के मिल रहे हैं। ऐसे में आप चुकंदर की कोई सिंपल, स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं। तो ये वाली चुकंदर कांजी की रेसिपी आपके काम की हो सकती है। देखें कांजी कैसे बनाते हैं, रेसिपी इन हिंदी।

FollowGoogleNewsIcon

Beetroot Kanji Recipe (चुकंदर कांजी रेसिपी): आज कल मार्केट में स्वादिष्ट और सेहत के लिए रामबाण माने जाने चुकंदर काफी मिल रहे हैं। ऐसे में चुकंदर वाली कांजी की वायरल रेसिपी ट्राई करना तो बनता ही है। चुकंदर की कांजी स्वादिष्ट भी होती है और सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी भी मानी जाती है। बीटरूट अपने एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों, आयरन, फोलेट और पोटैशियम की मौजूदगी के लिए जाना जाता है। वहीं जब इसे कांजी की तरह फरमेंट किया जाता है, तो यह प्रोबायोटिक्स का एक शक्तिशाली स्रोत बन जाता है। ये ड्रिंक आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने, इम्यूनिटी बढ़ाने और शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मददगार माना जाता है।

Beetroot Kanji Recipe

घर पर कैसे बनाएं चुकंदर की कांजी

सामग्री

2 मध्यम आकार के बीटरूट (चुकंदर), छीलकर बारीक स्लाइस किए हुए

3 बड़े चम्मच सरसों के बीज (पिसे हुए नहीं)

End Of Feed