लाइफस्टाइल

Shweta Tripathi Skin Secret: मिर्जापुर वाली गोली 40 की उम्र में ऐसे रखती है स्किन का ख्याल, इन 2 चीजों को बताया रामबाण

Shweta Tripathi Skin Secret (श्वेता त्रिपाठी स्किन सीक्रेट): मिर्जापुर वाली गोली दीदी यानि श्वेता त्रिपाठी अपनी सादगी-सुंदरता से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। श्वेता 40 की उम्र में भी बहुत ही ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन फ्लॉन्ट करती हैं। अगर आप भी उनके जैसी त्वचा चाहते हैं, तो ये वाली दो टिप्स ट्रिक्स आपके काम की हो सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

Shweta Tripathi Skin Secret (श्वेता त्रिपाठी स्किन सीक्रेट): मसान-मिर्जापुर जैसे शानदार प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं श्वेता त्रिपाठी अपने काम के साथ अपनी सुंदरता के लिए भी सुर्खियों में रहती है। 40 की उम्र में भी श्वेता 30 से एक दिन ज्यादा नहीं लगती हैं। कई लोगों का सवाल होता है कि, कैसे श्वेता की स्किन नेचुरली इतनी ग्लोइंग, बेदाग और टाइट है। तो बता दें कि इस ग्लोइंग स्किन का राज है उनकी लाइफस्टाइल और स्किनकेयर रूटीन है। श्वेता ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर करने से ज्यादा इस बात पर ध्यान देती हैं कि, वो अपनी बॉडी में क्या चीज डाल रही हैं और उसका असर उनकी स्किन तो हेल्थ पर कैसा रहेगा।

Shweta Tripathi Secret Of Glowing Skin

ये है श्वेता का सीक्रेट स्किनकेयर

आपने भी अक्सर ही ये सुना होगा कि, आप जैसा खाते हैं आपकी स्किन उसी चीज को रिफ्लेक्ट करने लगती है। श्वेता भी इसी स्किन मंत्रा को फॉलों करती हैं। उनके लिए अच्छा स्किन उनकी अच्छी डाइट, एक्सरसाइज और सोच ही है। श्वेता को घर का बना सिंपल खाना बहुत अच्छा लगता है, और अब वे शुद्ध शाकाहारी डाइट लेती हैं।

श्वेता का मानना है कि, अगर आप स्ट्रेस में हैं या अच्छा नहीं खा रहे हैं या फिर एक्सरसाइज नहीं कर रहे हैं। तो फिर चाहे आप महंगे से महंगे स्किनकेयर ब्यूटी प्रोडक्ट्स क्यों न यूज कर लें आपकी स्किन तो बालों का हाल बुरा ही रहेगा। ऐसे में अच्छा रूटीन, डाइट और देसी मिनिमल स्किनकेयर असरदार हो सकता है।

End Of Feed