लाइफस्टाइल

Corn Pakoda Recipe: बरसात की भीनी महक के साथ बनाएं क्रिस्पी पकोड़े, देखें सीजन के बेस्ट भुट्टे के भजिए की रेसिपी

Corn Pakoda Recipe (कॉर्न पकोड़ा रेसिपी इन हिंदी): बारिश वाले मौसम में भुट्टे खाने का अपना अलग ही मजा होता है, ऐसे में आप भी बारिश वाली शाम के साथ स्वादिष्ट एन्जॉय करना चाहते हैं। तो रविवार की शाम को टेस्टी और क्रिस्पी कॉर्न पकोड़े बनाना बेस्ट हैं, देखें भुट्टे के भजिए कैसे बनाते हैं, कॉर्न पकोड़े रेसिपी।

FollowGoogleNewsIcon

Corn Pakoda Recipe (कॉर्न पकोड़ा रेसिपी इन हिंदी): रविवार की आराम भरी शाम को और स्पेशल बनाना है और घरवालों को कुछ ही ज्यादा टेस्टी खिलाने का मन है। तो बारिश वाली इस सुहानी शाम में स्वादिष्ट और क्रंची सीजन के स्पेशल कॉर्न के पकोड़े बनाना बेस्ट है। देखें घर पर परफेक्ट बेसन और भुट्टे के भजिए कैसे बनाते हैं। ये रही क्रिस्पी और मसालेदार कॉर्न पकोड़ों की रेसिपी हिंदी में, जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलों कर आप चाय के साथ एन्जॉय करने के लिए लजीज स्नैक्स तैयार कर लेंगे।

Corn Pakoda Recipe in hindi (Photo Credit - Canva)

सामग्री

- 1 कप उबला हुआ मकई

- 1 कप बेसन

- 2 बड़े चम्मच चावल का आटा

- 1 हरी मिर्च

- 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट

- 1/2 छोटा चम्मच जीरा

- 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

- 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर

- 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला

- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस

- स्वादानुसार नमक

- तेल

कॉर्न पकोड़ा रेसिपी इन हिंदी

बहुत ही स्वादिष्ट क्रिस्पी भुट्टे के भजिए बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बड़े कटोरे में बेसन, चावल का आटा, हल्दी, धनिया पाउडर और गरम मसाला तो नमक डालकर अच्छे से मिला लेना है।

End Of Feed