जेह-तैमूर के बिना मनी सारा की राखी, छोटे नवाब इब्राहिम को यूं बांधा प्यार का धागा, ऐसा है पटौदी भाई-बहनों का रिश्ता

Sara Ali Khan Raksha Bandhan Celebration (Photo Credit - Sara Ali Khan))
Sara Ali Khan Raksha Bandhan Photo (सारा अली खान रक्षा बंधन सेलिब्रेशन फोटो): सैफ अली खान के सभी बच्चों के बीच का रिश्ता बहुत ही ज्यादा खास है। सारा अली खान अपने तीनों भाइयों के साथ प्यार भरा बॉन्ड शेयर करती हैं, पटौदियों की सबसे बड़ी बहन सारा के सभी छोटे भाई भी बहन से काफी स्नेह रखते हैं। भाई-बहन के रिश्ते को और प्यार व सम्मान देने के लिए हर साल पूरा परिवार मिलकर रक्षा बंधन का त्योहार भी मनाता है। इस साल भी सारा ने बहुत ही प्यारे से पीले सूट में राखी मनाई। हालांकि इस साल फोटोज में तैमूर और जेह गायब दिखे, लेकिन सारा और इब्राहिम का प्यारा बॉन्ड देख, फैंस की आंंखें चमक गईं।
सारा ने राखी सलिब्रेशन के लिए बहुत ही प्यारा पीले रंग का जरी और गोटा वर्क का सिंपल सुंदर सूट पहना था। ऑर्गेंजा का दुपट्टा सारा के लुक के साथ बहुत ही ज्यादा कॉम्पलीमेंट कर रहा था। वहीं इब्राहिम ने नीले रंग का कुर्ता और सफेद पजामा पहना था। दोनों भाई बहनों का ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं दोनों की राखी मनाते हुए की फोटोज भी बहुत ही ज्यादा दिल छूने वाली है। जो साबित करती है कि, सारा और इब्राहिम कितना प्यारा और पवित्र रिश्ता शेयर करते हैं।
सारा के साथ साथ सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया ने भी अपने अपने भाइयों को राखी बांधी। सोहा का सिंपल लुक तो इनाया का लहंगा भी काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं सभी की मुस्कान और दिल की खुशी इन तस्वीरों में साफ झलक रही है। सभी पटौदी भाई-बहन त्योहारों पर तो रिश्तों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
हर साल सारा भाई तैमूर और जेह को भी प्यार से राखी बांधती हैं। लेकिन इस साल करीना और उनके बच्चे सभी फोटोज में से गायब रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

दरबार से दरगाह तक, हिंदी की पहली आवाज बना वह मुसलमान, खुद को कहता था हिंद का तोता

Jitiya 2025 Noni Ka Saag Recipe: जितिया व्रत में खास रूप से बनता है नोनी का साग, यहां देखें साग की रेसिपी और खाने का महत्व

सफेद बाल भी हो जाएंगे काले, बस अपनी डाइट में शामिल कर लें ये चीजें

Parenting: सात साल तक के बच्चों के लिए 7 जरूरी पेरेंटिंग टिप्स, नोट कर लें पेरेंट्स, बन जाएगा बच्चे का फ्यूचर

Hindi Diwas 2025: 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है..', पढ़ें राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 5 प्रमुख कविताएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited