Teachers Day Rangoli Designs 2025: अपनी फेवरेट टीचर के लिए स्कूल में बनाएं ऐसी रंगोली, देखें सिंपल और ईजी शिक्षक दिवस की रंगोली डिजाइन 2025

Teacher's Day Rangoli Design Photo
Teachers Day Unique Rangoli Designs Ideas, Images (टीचर्स डे की रंगोली डिजाइन फोटो): हर साल 5 सितंबर में भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी स्कूल-कॉलेजों में प्रोग्राम होते हैं, जिसमें सजावट का खास महत्व होता है। ऐसे में इस शिक्षक दिवस पर अगर आपके पास भी सजावट का जिम्मा है, और अपनी फेवरेट वाली टीचर के लिए अगर आप कुछ स्पेशल करना चाहते हैं। तो सजावट डेकोरेशन के लिए क्लासरूम या स्कूल-कॉलेज के ग्राउंड में सुंदर से लुक वाली रंगोली बना सकते हैं। जिसे देख आपकी टीचर्स को काफी अच्छा लगेगा। ये वाली रंगोली की डिजाइन्स देखकर आप टीचर्स डे की सजावट कर सकते हैं, यहां देखें शिक्षक दिवस की रंगोली डिजाइन फोटो, रंगोली की डिजाइन नई।
Teachers Day Unique and trendy Rangoli Designs Ideas, Images 2025
सिंपल सी रंगोली की डिजाइन बनानी है, तो ये वाली पेंसिल के साथ वाली हैप्पी टीचर्स डे की रंगोली का डिजाइन बनाया जा सकता है। इस तरह की रंगोली आप स्कूल की प्रतियोगिता में भी बना सकते हैं। बिगिनर्स और छोटे बच्चों के लिए ये वाली रंगोली की डिजाइन ट्राई करना बेस्ट है।
गुरु के चरणों में जन्नत होती है, बेशक ही इस खास दिन पर आप भी अपने जीवन के शिक्षकों को समर्पित कर ये वाली रंगोली बना सकते हैं। शिक्षकों के चरणों को फूलों से सजाकर आप उन्हें स्पेशल अंदाज में हैप्पी टीचर्स डे कह सकते हैं।
कार्टून लुक वाली ये हैप्पी टीचर्स डे की रंगोली का फोटो भी बहुत ही क्यूट है। वहीं गोल बॉर्डर वाली ये किताबों वाली रंगोली भी इस शिक्षक दिवस ट्राई करना बेस्ट हो सकता है।
सिंपल और सुंदर क्लीन लुक वाली ये रंगोली भी आप इस बार बना सकते हैं। आप किताब पर हैप्पी टीचर्स डे या आपकी टीचर की कोई पसंदीदा लाइन लिख सकते हैं।
पेंसिल की मदद से आप भी इस शिक्षक दिवस पर फूलों वाली रंगोली बना सकते हैं। सिंपल ट्रिक से आप भी अपनी रंगोली को स्पेशल बना सकते हैं।
फूलों के कोलम मांडला स्टाइल वाली ये रंगोली भी बहुत ही सुंदर है। जरूर ही आपको इस शिक्षक दिवस पर अपनी पसंद वाली रंगोली की डिजाइन यहां से सेलेक्ट कर लेनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

Best Saree's Of Gujarat: गुजरात की दो साड़ियां हैं दुनिया भर में मशहूर, इस नवरात्रि आप भी कर लें ट्राई

Coconut Chutney Recipe: इडली-डोसा से ज्यादा चटनी के दीवाने हो जाएंगे लोग, बस ऐसे बनाएं नारियल की टेस्टी चटनी

Mahatma Gandhi Motivational Quotes: जब सारे रास्ते हो जाए बंद, तो याद कर लें महात्मा गांधी की ये बातें, मिल जाएगी सफलता

घर की रसोई में छिपा है आपकी निखरी त्वचा का राज, चेहरे को बेदाग बनाने के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

Navratri 2025 Rangoli Design: माता रानी के कदमों से खिल उठेगा आंगन, नवरात्रि के लिए अभी से सेलेक्ट करें लेटेस्ट, सिंपल रंगोली डिजाइन फोटो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited