लाइफस्टाइल

Best Saree's Of Gujarat: गुजरात की दो साड़ियां हैं दुनिया भर में मशहूर, इस नवरात्रि आप भी कर लें ट्राई

Best Saree's Of Gujarat (बेस्ट गुजराती साड़ियां): नवरात्रि के नौ दिनों में गुजरात की पारंपरिक साड़ियां पहननी हैं, तो ये वाली दो तरह की साड़ियां आपको खूब पसंद आने वाली हैं। देखें डांडिया से लेकर पूजा, फंक्शन तक में गुजरात की कौन सी साड़ी बेस्ट लुक देगी, वहीं इनकी कीमत, बनावट से जुड़ी जानकारी।

FollowGoogleNewsIcon

Best Saree's Of Gujarat (बेस्ट गुजराती साड़ियां): नवरात्रि के नौ दिनों का त्योहार न केवल आस्था और उल्लास, बल्कि शानदार पारंपरिक पोशाकों का भी प्रतीक है। इस दौरान गरबा और डांडिया की थाप पर थिरकती महिलाओं की छवि गुजरात की संस्कृति की पहचान बन चुकी है। इस नवरात्रि अगर आप अपने परिधान में खास गुजराती अंदाज़ जोड़ना चाहती हैं, तो पटोला सिल्क और बांधनी साड़ी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। ये दोनों ही साड़ियाँ न सिर्फ शानदार दिखती हैं, बल्कि गुजरात के समृद्ध बुनकरी इतिहास की गाथा भी कहती हैं।

Saree's Of Gujarat

पटोला साड़ी - शाही विरासत का प्रतीक

गुजरात की पाटन पटोला साड़ियां सबसे कीमती और शानदार किस्म की साड़ियों की गिनती में आती हैं। पाटन की इस इकत बुनकरी कला को जीआई टैग भी मिला हुआ है। पाटन पटोला साड़ियों को बनाने की यूनिक तकनीक इसे और भी खास बनाती है। जहाँ ताना और बाना दोनों को ही बुनने से पहले ही बारीकी से रंगा और डिज़ाइन किया जाता है। इसकी बनावट इतनी जटिल होती है कि एक साड़ी तैयार होने में कई महीनों से लेकर एक साल तक का समय लग जाता है।

बांधनी साड़ी - रंगों की रानी

बांधनी साड़ियां गुजरात और राजस्थान दोनों में ही बहुत लोकप्रिय हैं। वहीं इस बार की नवरात्रि पर कुछ ट्रेडिशनल पहनना है, तो बांधनी साड़ी या लहंगा भी ट्राई करना बनता है। बांधनी साड़ी पर हाथ से बनाए गए छोटे-छोटे बिंदु के नमूने, जो चटख और जीवंत रंगों में सजे होते हैं बहुत ही खास और यूनिक बनाते हैं। बांधनी साड़ियों को शुभ और मंगल अवसरों पर पहना जाता है। तो इसे इस बार की नवरात्रि पर पहनना तो बहुत ही ज्यादा शुभ होगा।

End Of Feed