Winter Homemade Cream: घर पर बनाएं सर्दियों के लिए शानदार क्रीम.. ड्राई स्किन के लिए देखें 3 बेस्ट होममेड विंटर क्रीम

How to make winter homemade cream for dry skin
Winter Homemade Cream (घर पर क्रीम कैसे बनाएं): हल्की सर्दियों की शुरुआत के साथ ही आपको भी ड्राई स्किन की दिक्कत परेशान करने ही लगी होगी। इस मौसम में वाकई त्वचा बहुत ही रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में बाजार के केमिकल वाले क्रीम्स आपकी स्किन को और कई बार और खराब कर देते हैं। ऐसे में ड्राई स्किन की छुट्टी करने के लिए इस विंटर सीजन आप खुद ही घर पर 100 प्रतिशत नेचुरल और असरदार क्रीम बनाकर अप्लाई कर सकते हैं। यहां देखें सर्दियों के लिए 3 सबसे शानदार विंटर क्रीम फॉर ड्राई स्किन, घर पर क्रीम कैसे बनाएं, होममेड विंटर क्रीम।
How to Make Homemade Winter Creams
एलेवेरा वाला क्रीम
स्किन के लिए एलोवेरा बहुत ही नेचुरल और असरदार तत्व है। एलोवेरा लगाने से स्किन वाकई काफी सॉफ्ट और सूदिंग हो जाती है, वहीं इसको लगाने से कटी फटी स्किन भी ठीक हो जाती है। तो आप इन सर्दियों में खास एलोवेरा का क्रीम ऐसे बना सकते हैं। एलोवेरा का क्रीम बनाने के लिए आपको 2 चम्मच एलोवेरा जेल लेना होगा, उसमें 1 चम्मच बीस वैक्स और 1 चम्मच बादाम का तेल, 1 चम्मच नारियल का साल और कुछ एसेंशियल ऑयल्स डालने होंगे। फिर वैक्स को तेल डालकर माइक्रोवेव करना होगा और ठंडा होने के साथ उसमें एलोवेरा जेल और ऑइल्स डालने होंगे।
ग्लिसरीन, शहद और ग्रीन टी वाला क्रीम
ये वाला क्रीम बनाने के लिए आपको 3 चम्मच ग्लिसरीन, 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच ग्रीन टी और 1 चम्मच नींबू का रस लेना होगा। ये वाला क्रीम बनाने के लिए आपको सारी सामग्री को एक बाउल में डालकर मिक्स कर देना है। और बस आपकी क्रीम तैयार है।
कोकोनट वाला क्रीम
नारियल भी स्किन के लिए बढ़िया होता है। शानदार कोकोनट क्रीम घर पर बनाने के लिए आपको 1 कप नारियल तेल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1-2 बूंद एसेंशियल ऑयल लेना होगा। अब आपको एक कटोरी में पिघला हुआ नारियल तेल और एलोवेरा जेल मिलाना है। अच्छे से इसे मिक्स कर लें फिर इसमें कोई एसेंशियल ऑयल डाल लें और बस आपका शानदार सा कोकोनट क्रीम तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

Best Saree's Of Gujarat: गुजरात की दो साड़ियां हैं दुनिया भर में मशहूर, इस नवरात्रि आप भी कर लें ट्राई

Coconut Chutney Recipe: इडली-डोसा से ज्यादा चटनी के दीवाने हो जाएंगे लोग, बस ऐसे बनाएं नारियल की टेस्टी चटनी

Mahatma Gandhi Motivational Quotes: जब सारे रास्ते हो जाए बंद, तो याद कर लें महात्मा गांधी की ये बातें, मिल जाएगी सफलता

घर की रसोई में छिपा है आपकी निखरी त्वचा का राज, चेहरे को बेदाग बनाने के लिए इस तरह करें इस्तेमाल

Navratri 2025 Rangoli Design: माता रानी के कदमों से खिल उठेगा आंगन, नवरात्रि के लिए अभी से सेलेक्ट करें लेटेस्ट, सिंपल रंगोली डिजाइन फोटो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited