​Tesla Model Y की भारत में डिलीवरी शुरू, ट्रांसपोर्ट मंत्री को मिली पहली कार​

​Tesla Model Y Delivery in India: भारत में पहले शोरूम की ओपनिंग के करीब एक महीने बाद Tesla Model Y की डिलीवरी शुरू हो गई है। Tesla Model Y, भारत में लॉन्च होने वाली एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की पहली कार है। Tesla Model Y की पहली डिलीवरी की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

परिवहन मंत्री को मिली पहली कार
01 / 07
Image Credit : Facebook.com/sarnaikpratap

​परिवहन मंत्री को मिली पहली कार​

​टेस्ला मॉडल वाय की पहली डिलीवरी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को की गई है। यह डिलीवरी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ में हुई, जिसका उद्घाटन 15 जुलाई को हुआ था।​

67 लाख रुपये तक है कीमत
02 / 07
Image Credit : Facebook.com/sarnaikpratap

​67 लाख रुपये तक है कीमत​

​अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सरनाईक द्वारा ली गई कार रेगुलर मॉडल है या लॉन्ग रेंज वेरिएंट। कीमत की बात करें तो आरडब्ल्यूडी (RWD) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख और लॉन्ग रेंज आरडब्ल्यूडी की ₹67.89 लाख है।​

600 बुकिंग
03 / 07
Image Credit : Facebook.com/sarnaikpratap

600 बुकिंग

​एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक टेस्ला को भारत में 600 बुकिंग्स मिली हैं, जो कंपनी की उम्मीद से कम हैं। इस साल टेस्ला भारत में 350 से 500 कारें भेजने की योजना बना रही है। पहली खेप शंघाई से सितंबर की शुरुआत में पहुंचेगी।​

टेस्ला मॉडल Y की खासियत
04 / 07
Image Credit : Facebook.com/sarnaikpratap

​टेस्ला मॉडल Y की खासियत​

​टेस्ला मॉडल Y भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध है, रेयर-व्हील ड्राइव (RWD): 60kWh बैटरी, 500 किमी रेंज, 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 5.9 सेकंड में। लॉन्ग रेंज RWD: 75kWh बैटरी, 622 किमी रेंज, 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 5.6 सेकंड में। दोनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है। इनमें 19-इंच क्रॉसफ्लो अलॉय, सुपरचार्जिंग सपोर्ट (15 मिनट में 267 किमी तक की रेंज) जैसे फीचर मिलते हैं।​

कीमत और फीचर्स
05 / 07
Image Credit : Facebook.com/sarnaikpratap

कीमत और फीचर्स

RWD की शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख और लॉन्ग रेंज RWD की ₹67.89 लाख (एक्स-शोरूम)। फुल सेल्फ-ड्राइविंग पैकेज की कीमत अतिरिक्त ₹6 लाख।

टेस्ला मॉडल Y की बुकिंग
06 / 07
Image Credit : Facebook.com/sarnaikpratap

​टेस्ला मॉडल Y की बुकिंग​

​ग्राहक टेस्ला मॉडल Y को आधिकारिक इंडिया पोर्टल या मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम स्थित शोरूम से बुक कर सकते हैं। फिलहाल डिलीवरी और रजिस्ट्रेशन इन्हीं तीन शहरों तक सीमित हैं। मॉडल Y की शिपमेंट और डिलीवरी तीसरी तिमाही 2025 से शुरू होगी।​

छह रंगों में उपलब्ध
07 / 07
Image Credit : Facebook.com/sarnaikpratap

​छह रंगों में उपलब्ध​

​स्टेल्थ ग्रे स्टैंडर्ड कलर है। इंटीरियर ब्लैक और व्हाइट विकल्प में, 5-सीटर लेआउट, दोनों रो में हीटेड सीट्स और पहले रो में वेंटिलेशन सुविधा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited