Happy Birthday Narayan Murthy: 10 हजार से रखीं कारोबार की नींव, 'इन्फोसिस' को बनाया अरबों डॉलर की कंपनी
देश के जानेमाने कारोबारी और समाजसेवी एन आर नारायण मूर्ति बुधवार को 79 वर्ष के हो गए हैं और आज उनका जन्मदिन है। आज के दौर में उनका नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है, बल्कि उन्हें ऐसे चुनिंदा कारोबारियों में गिना जाता है, जिन्होंने काफी छोटे स्तर से शुरुआत कर कारोबारी जगत में बुलंदियों को छुआ।

IIT कानपुर से ली मास्टर डिग्री
नारायण मूर्ति का जन्म 20 अगस्त, 1946 को कर्नाटक के सिदलघट्टा में एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ था। उन्होंने 1967 में राष्ट्रीय इंजीनियरिंग संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री और 1969 में आईआईटी, कानपुर से मास्टर डिग्री प्राप्त की। (फोटो PTI)

1970 में पेरिस गए
इसके बाद मूर्ति ने नौकरी का रुख किया और 1970 के दशक में पेरिस में काम करने के लिए चले गए। यहां उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया , जिसमें से एक चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर एयर कार्गो हैंडलिंग के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम डिजाइन करना था। इसके बाद मूर्ति देश वापस लौट आए और पुणे की एक कंप्यूटर सिस्टम कंपनी में नौकरी करना शुरू किया। (PHOTO- PTI)

6 साथियों के साथ मिलकर शुरु की कंपनी
नारायण मूर्ति ने वर्ष 1981 में अपने छह साथियों के साथ मिलकर कंपनी शुरू करने का प्लान बनाया, जिनका नाम इन्फोसिस रखा गया। इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी सुधा मूर्ति से 10,000 रुपए उधार लिए थे और उस समय पुणे के ही एक अपार्टमेंट से कंपनी का संचालन होता था। 1983 में कंपनी ने अपने मुख्यालय को पुणे से बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया।

इन्फोसिस देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से एक
कंपनी शुरू होने के कुछ वर्षों तक नारायण मूर्ति ने कारोबार हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी का विस्तार करने में मूर्ति सफल रहे और बिजनेस को भारत के साथ अमेरिका और इंग्लैंड जैसे विकसित देशों में भी फैलाया। 1993 में कंपनी भारत और 1999 में अमेरिका के शेयर बाजार में लिस्ट हुई। मौजूदा समय में इन्फोसिस देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से एक है। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केटकैप 5.97 लाख करोड़ रुपए है। (PHOTO- PTI)

कई सामाजिक कार्यों में योगदान
नारायण मूर्ति को कई नागरिक और मानवीय सम्मानों से सम्मानित किया गया है, जिसमें पद्म श्री (2000), ऑनरेरी कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (2007), लीजन ऑफ ऑनर (2008), और 2008 में पद्म विभूषण शामिल हैं। (PHOTO-PTI)

इन्फोसिस फाउंडेशन के तहत कई काम किए
उनकी पत्नी सुधा मूर्ति प्रसिद्ध लेखिका और समाजसेवी हैं और उनके दो बच्चे रोहन और अक्षता हैं। अपनी पत्नी सुधा के साथ, नारायण मूर्ति विभिन्न परोपकारी कार्यों में शामिल रहे हैं। इन्फोसिस फाउंडेशन के माध्यम से, मूर्ति दंपति ने भारत में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और ग्रामीण विकास सहित कई सामाजिक कार्यों में योगदान दिया है। (PHOTO- TWITTER)

युवाओं में भरते हैं जोश और उनके प्रेरणास्रोत
पिछले साल मूर्ति ने इन्फोसिस के पूर्व मानव संसाधन निदेशक और बोर्ड सदस्य टीवी मोहनदास पई के साथ एक स्पेशल पॉडकास्ट में कहा था कि भारत की उत्पादकता दुनिया में सबसे कम है और इसे सुधारने के लिए युवाओं को देश की प्रगति की जिम्मेदारी उठानी होगी। "इसलिए, मेरा अनुरोध है कि हमारे युवा कहें, यह मेरा देश है और मैं हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहता हूं।" (PHOTO- TWITTER)

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

Vishwakarma Puja 2025: कब है विश्वकर्मा पूजा? जानिए सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

87 साल की दादी मां ने योग से घटाया 83Kg वजन, कभी थीं 123 किलो की भारीभरकम महिला

95,500 रुपए तक सस्ती हुईं Honda की कारें, देखें नई कीमत की लिस्ट

Battle of Galwan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सलमान खान ने की मीटिंग, एंटी-चाइना नहीं होगी फिल्म

हेलीकॉप्टर से केदरनाथ धाम जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितने में मिलेगा टिकट? 15 सितंबर से होगा लागू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited