Happy Birthday Narayan Murthy: 10 हजार से रखीं कारोबार की नींव, 'इन्फोसिस' को बनाया अरबों डॉलर की कंपनी

देश के जानेमाने कारोबारी और समाजसेवी एन आर नारायण मूर्ति बुधवार को 79 वर्ष के हो गए हैं और आज उनका जन्मदिन है। आज के दौर में उनका नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है, बल्कि उन्हें ऐसे चुनिंदा कारोबारियों में गिना जाता है, जिन्होंने काफी छोटे स्तर से शुरुआत कर कारोबारी जगत में बुलंदियों को छुआ।

IIT कानपुर से ली मास्टर डिग्री
01 / 07
Image Credit : PHOTO- PTI/TWITTER

IIT कानपुर से ली मास्टर डिग्री

नारायण मूर्ति का जन्म 20 अगस्त, 1946 को कर्नाटक के सिदलघट्टा में एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ था। उन्होंने 1967 में राष्ट्रीय इंजीनियरिंग संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री और 1969 में आईआईटी, कानपुर से मास्टर डिग्री प्राप्त की। (फोटो PTI)

1970 में पेरिस गए
02 / 07
Image Credit : PHOTO- PTI/TWITTER

1970 में पेरिस गए

इसके बाद मूर्ति ने नौकरी का रुख किया और 1970 के दशक में पेरिस में काम करने के लिए चले गए। यहां उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया , जिसमें से एक चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर एयर कार्गो हैंडलिंग के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम डिजाइन करना था। इसके बाद मूर्ति देश वापस लौट आए और पुणे की एक कंप्यूटर सिस्टम कंपनी में नौकरी करना शुरू किया। (PHOTO- PTI)

6 साथियों के साथ मिलकर शुरु की कंपनी
03 / 07
Image Credit : PHOTO- PTI/TWITTER

6 साथियों के साथ मिलकर शुरु की कंपनी

नारायण मूर्ति ने वर्ष 1981 में अपने छह साथियों के साथ मिलकर कंपनी शुरू करने का प्लान बनाया, जिनका नाम इन्फोसिस रखा गया। इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी सुधा मूर्ति से 10,000 रुपए उधार लिए थे और उस समय पुणे के ही एक अपार्टमेंट से कंपनी का संचालन होता था। 1983 में कंपनी ने अपने मुख्यालय को पुणे से बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया।

इन्फोसिस देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से एक
04 / 07
Image Credit : PHOTO- PTI/TWITTER

इन्फोसिस देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से एक

कंपनी शुरू होने के कुछ वर्षों तक नारायण मूर्ति ने कारोबार हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी का विस्तार करने में मूर्ति सफल रहे और बिजनेस को भारत के साथ अमेरिका और इंग्लैंड जैसे विकसित देशों में भी फैलाया। 1993 में कंपनी भारत और 1999 में अमेरिका के शेयर बाजार में लिस्ट हुई। मौजूदा समय में इन्फोसिस देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से एक है। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केटकैप 5.97 लाख करोड़ रुपए है। (PHOTO- PTI)

कई सामाजिक कार्यों में योगदान
05 / 07
Image Credit : PHOTO- PTI/TWITTER

कई सामाजिक कार्यों में योगदान

नारायण मूर्ति को कई नागरिक और मानवीय सम्मानों से सम्मानित किया गया है, जिसमें पद्म श्री (2000), ऑनरेरी कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (2007), लीजन ऑफ ऑनर (2008), और 2008 में पद्म विभूषण शामिल हैं। (PHOTO-PTI)

इन्फोसिस फाउंडेशन के तहत कई काम किए
06 / 07
Image Credit : PHOTO- PTI/TWITTER

इन्फोसिस फाउंडेशन के तहत कई काम किए

उनकी पत्नी सुधा मूर्ति प्रसिद्ध लेखिका और समाजसेवी हैं और उनके दो बच्चे रोहन और अक्षता हैं। अपनी पत्नी सुधा के साथ, नारायण मूर्ति विभिन्न परोपकारी कार्यों में शामिल रहे हैं। इन्फोसिस फाउंडेशन के माध्यम से, मूर्ति दंपति ने भारत में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और ग्रामीण विकास सहित कई सामाजिक कार्यों में योगदान दिया है। (PHOTO- TWITTER)

युवाओं में भरते हैं जोश और उनके प्रेरणास्रोत
07 / 07
Image Credit : PHOTO- PTI/TWITTER

युवाओं में भरते हैं जोश और उनके प्रेरणास्रोत

पिछले साल मूर्ति ने इन्फोसिस के पूर्व मानव संसाधन निदेशक और बोर्ड सदस्य टीवी मोहनदास पई के साथ एक स्पेशल पॉडकास्ट में कहा था कि भारत की उत्पादकता दुनिया में सबसे कम है और इसे सुधारने के लिए युवाओं को देश की प्रगति की जिम्मेदारी उठानी होगी। "इसलिए, मेरा अनुरोध है कि हमारे युवा कहें, यह मेरा देश है और मैं हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहता हूं।" (PHOTO- TWITTER)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited