NSDL या CDSL कौन है लंबी रेस का घोड़ा?

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का शेयर 6 अगस्त को बाजार में लिस्ट होने के बाद से ही लगातार चढ़ रहा है। आज यानी 11 अगस्त को भी इंट्राडे ट्रेडिंग में यह करीब 8% उछल गया। ऐसे में आइए जानते हैं CDSL की तुलना में कौन लंबी रेस का घोड़ा है?

01 / 07
Share

​अबतक 75 फीसदी रिटर्न

NSDL के आईपीओ में लिस्टिंग के बाद से ही जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है पांच दिन में इस आईपीओ में निवेश करने वालों को अब तक 75% से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है। (Photo Credit: Canva)

02 / 07

​IPO से अब तक का सफर​

एनएसडीएल ने अपना IPO 800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लॉन्च किया था। लिस्टिंग के दिन इसका भाव 880 रुपये पर खुला, जो आईपीओ प्राइस से करीब 10% ज्यादा था। (Photo Credit: Canva)

03 / 07

​52 हफ्ते के हाई पर शेयर​

आज यह शेयर 1,400 रुपये के पार पहुंच गया है। सुबह करीब 10 बजे BSE पर यह 1,403.6 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 103.3 रुपये या 7.94% ज्यादा है। (Photo Credit: Canva)

04 / 07

​CDSL का हाल​

बात वहीं करे अगर CDSL इसके मुकाबले, CDSL काफी स्थिर नजर आ रहा है। 11 अगस्त को इसके शेयर का भाव ₹1,563.70 रहा, जो पिछले बंद भाव से लगभग 0.2% कम है। (Photo Credit: Canva)

05 / 07

​NSDL का दबदबा​

यानी, जहां NSDL तेज उछाल के साथ निवेशकों का ध्यान खींच रहा है, वहीं CDSL इस समय धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। (Photo Credit: Canva)

06 / 07

​कितना बड़ा है मार्केट कैप​

CDSL का मार्केट कैप 32.68 हजार करोड़ का है जबकि NSDL का मार्केट कैप 26.42 हजार करोड़ का है। (Photo Credit: Canva)

07 / 07

​कौन है लंबी रेस का घोड़ा?

यूं कह पाना तो मुश्किल है लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए NSDL "तेज़ रफ्तार का घोड़ा" साबित हो रहा है, जबकि CDSL भरोसेमंद लेकिन स्थिर चाल वाला खिलाड़ी है। (Photo Credit: Canva)