टेक एंड गैजेट्स

HMD ला रहा है 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, कल होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स

अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी HMD भारतीय बाजार में लो बजट सेगमेंट में एक धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
HMD

अगर आप सस्ता स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। (फोटो क्रेडिट-X)

Smartphone Launch in India: स्मार्टफोन मेकर कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। इस साल लगभग सभी बड़ी कंपनियों की तरफ से भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक धमाकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD अपने फैंस के लिए नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। कंपनी इसे कल यानी 11 सितंबर 2025 को लॉन्च करेगी। आइए आपको इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

कंपनी कल भारतीय बाजार में HMD Vibe 5G लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसका टीजर लॉन्च कर दिया है। टीजर से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी HMD Vibe 5G को लोब बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। आइए आपको HMD Vibe 5G से जुड़ी दूसरी डिटेल्स जानकारी देते हैं।

सस्ता स्मार्टफोन खरीदने वालों की हुई मौज

HMD ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए HMD Vibe 5G की लॉन्चिंग को कंफर्म किया है। टीजर वीडियो के मुताबि कंपनी इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। इसका मतलब अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो तो आपके लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। टीजर के अनुसार HMD Vibe 5G को पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

HMD Vibe 5G में फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल में वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा। कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। वहीं सेकंडरी कैमरा एआई कैमरा होगा। स्मार्टफोन के बैक पैनल के बीचोबीच कंपनी की ब्रैंडिंग मौजूद होगी। यह स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद HMD Vibe 4G का अपग्रेडेड वर्जन होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited