गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंजी कश्मीर की वादियां, श्रीनगर से कुलगाम तक भक्तिभाव रहा माहौल; देखें तस्वीरें

जम्मू-कश्मीर में गणेशोत्सव का समापन भक्ति, सांस्कृतिक सौहार्द और सामुदायिक एकजुटता के वातावरण में हुआ। श्रीनगर और कुलगाम में कश्मीरी पंडित समुदाय ने पारंपरिक ढंग से गणेश विसर्जन समारोह आयोजित किए। स्थानीय मुस्लिम समुदाय के सहयोग से यह उत्सव शांति और भाईचारे का प्रतीक बन गया।

01 / 07
Share

जम्मू-कश्मीर में वार्षिक गणेशोत्सव

जम्मू-कश्मीर में वार्षिक गणेशोत्सव का समापन भक्ति और सांस्कृतिक सौहार्द के माहौल में हुआ। कश्मीरी पंडित समुदाय ने श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में गणेश विसर्जन समारोह आयोजित किए। प्रार्थनाओं, भजनों और सामुदायिक कार्यक्रमों से सजी इस भव्य परंपरा का समापन भगवान गणेश की प्रतिमाओं के पारंपरिक ढंग से विसर्जन के साथ हुआ।

02 / 07
Photo : Times Now Navbharat

विसर्जन का हुआ आयोजन

श्रीनगर के ऐतिहासिक गणपत्यार मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अनुष्ठानों में शामिल हुए। इसी प्रकार कुलगाम के वेसु इलाके में भी श्रद्धा और उल्लास देखने को मिला, जहां वेसु वेलफेयर कमेटी और श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के सहयोग से कश्मीरी पंडित समुदाय ने विसर्जन का आयोजन किया। आयोजकों ने विसर्जन से पहले कश्मीर की सड़कों पर एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली। उनका कहना था कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि सांस्कृतिक पहचान और धरोहर का पुनः स्मरण है।

03 / 07
Photo : Times Now Navbharat

जीवित है प्राचीन परंपरा

गणपत्यार मंदिर प्रबंधन समिति और वेसु वेलफेयर कमेटी ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट, पुणे और उद्योगपति-समाजसेवी पुनीत बालन का आभार व्यक्त किया। आयोजकों का कहना था कि उनके निरंतर सहयोग से ही घाटी में यह परंपरा जीवित रह सकी है।

04 / 07
Photo : Times Now Navbharat

शांति और सौहार्द का माहौल

समितियों ने श्रीनगर और कुलगाम जिला प्रशासन के सहयोग की भी सराहना की। विशेष धन्यवाद स्थानीय मुस्लिम समुदाय को दिया गया, जिनकी भागीदारी और समर्थन से पूरे उत्सव के दौरान शांति और सौहार्द बना रहा।

05 / 07
Photo : Times Now Navbharat

एकजुटता और साझा मूल्यों का प्रतीक

श्रीनगर के एक आयोजक ने कहा कि यह उत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठानों तक सीमित नहीं है; यह एकजुटता और साझा मूल्यों का प्रतीक है। हम उन सभी के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने हमारे साथ खड़े होकर इस उत्सव को गरिमा और भक्ति के साथ संपन्न कराने में मदद की।

06 / 07
Photo : Times Now Navbharat

सांस्कृतिक दृढ़ता का सकारात्मक संकेत

कश्मीर में गणेश चतुर्थी का सफल समापन अंतरधार्मिक सहयोग और सांस्कृतिक दृढ़ता का सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। कश्मीरी पंडित समुदाय के लिए यह उनके प्राचीन परंपराओं की निरंतरता है, जो कठिन परिस्थितियों में भी कायम है।

07 / 07
Photo : Times Now Navbharat

उत्सव का समापन विसर्जन समारोहों के साथ

इस साल के उत्सव का समापन विसर्जन समारोहों के साथ हुआ। आयोजकों ने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में भी सांप्रदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक गौरव की यह भावना और प्रगाढ़ होगी। पिछले सप्ताह गणेशोत्सव से पहले, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल ट्रस्ट ने छह अन्य मंडलों के साथ मिलकर लगातार तीसरे वर्ष गणेशोत्सव को घाटी तक पहुंचाने का निर्णय लिया था। इसके तहत पुणे के तीन प्रमुख गणेश मंडलों श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी, केसरीवाड़ा और अखिल मंडई मंडल की प्रतिकृतियां कश्मीर भेजी गई थीं।