डॉक्टरी छोड़ सिविल सर्विस में साधा निशाना, पहली बार में IPS बनी तो चौंक गया जमाना

IPS Navjot Simi Inspirational story: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करना सबके बस की बात नहीं होती है। कई लोग पांच पांच बार में इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं, वहीं कई ऐसे प्रतिभाशाली भी हैं जो पहले प्रयास में इस परीक्षा को पास कर दिखाते हैं। आईपीएस नवजोत सिमी उन्हीं में से एक हैं।

01 / 07
Share

आईपीएस नवजोत सिमी

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करना सबके बस की बात नहीं होती है। कई लोग पांच पांच बार में इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं, वहीं कई ऐसे प्रतिभाशाली भी हैं जो पहले प्रयास में इस परीक्षा को पास कर दिखाते हैं। आईपीएस नवजोत सिमी उन्हीं में से एक हैं।

02 / 07
Photo : Instagram: Navjot Simi

पंजाब से ताल्लुक

पंजाब की रहने वाली नवजोत सिमी 2018 बैच की IPS अधिकारी हैं। उन्होंने सिविल सेवा में आने के लिए मेडिकल जैसा शानदार करियर छोड़ दिया। देश की नवजोत सिमी का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसंबर 1987 को हुआ। वह इस समय बिहार में पोस्टेड हैं।

03 / 07
Photo : Instagram: Navjot Simi

डॉक्टरी की पढ़ाई

उन्होंने लुधियाना में बाबा जसवंत सिंह डेंटल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री हासिल की।

04 / 07
Photo : Instagram: Navjot Simi

2018 में पास की यूपीएससी

उन्होंने अपने पहले प्रयास में वर्ष 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। उन्हें कुछ बड़ा करना था इसलिए डॉक्टरी पेशे की बजाय उन्होंने यूपीएससी की राह चुनी।

05 / 07
Photo : Instagram: Navjot Simi

नवजोत सिमी यूपीएससी रैंक

यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 735 रैंक लाकर नवजोत आईपीएस बन गईं। नवजोत युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर उनकी गजब की फॉलोइंग है।

06 / 07
Photo : Instagram: Navjot Simi

पति हैं आईएएस

नवजोत सिमी ने आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला से शादी है। तुषार भी पंजाब से हैं और बंगाल कैडर में पोस्टेड थे। अब वह भी बिहार कैडर में आ गए हैं।

07 / 07
Photo : Instagram: Navjot Simi

अब कहां है पोस्टिंग

नवजोत की पहली पोस्टिंग (Navjot Simi Posting) पटना में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में हुई थी। इस समय वह कमांडेंट बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-19, बेगूसराय के रूप में पोस्टेड हैं।