Bigg Boss में भद्दी गालियों से दर्शकों के कान खट्टे कर चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स, सलमान खान भी हो गए थे शर्मिंदा
Bigg Boss These Contestants Uses Too Much Abusive Language: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने ऐसी भद्दी भाषा और शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे सलमान खान भी शर्मिंदा हो गए। इस लिस्ट में फरहाना भट्ट से लेकर अमाल मलिक और स्वामी ओम तक का नाम शामिल है।
'बिग बॉस' के इन कंटेस्टेंट्स ने भद्दी भाषा ने किया दर्शकों को परेशान
Bigg Boss These Contestants Uses Too Much Abusive Language: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' में अक्सर मनोरंजन के नाम पर लोग झगड़ा करते नजर आते हैं। लेकिन कई बार कंटेस्टेंट्स झगड़े में एक-दूजे के लिए भद्दी भाषा और गाली-गलौज का इस्तेमाल करने लगते हैं। बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे हैं जिनके अभद्र शब्दों ने दर्शकों के कान से खून निकाल दिये थे। इस लिस्ट में प्रियंका जग्गा से लेकर फरहाना भट्ट तक शामिल हैं।
साजिद खान (Sajid Khan)
'बिग बॉस 16' में आए साजिद खान ने सीजन में रहते हुए जमकर गाली-गलौज की थी। कई बार गालियां देने में उन्होंने इतनी हदें पार कर दी थीं कि वह को-कंटेस्टेंट्स की मां तक पहुंच जाते थे। साजिद खान ने शो में गौतम विज की मां को गाली दी थी।
इमाम सिद्दीकी (Imam Siddiqui)
'बिग बॉस 6' में आए इमाम सिद्दीकी के बर्ताव ने तो सलमान खान को भी परेशान कर दिया था। इमाम सिद्दीकी ने शो में रहते हुए जमकर गाली-गलोज तो की ही थी, साथ ही सलमान खान के साथ भी दुर्व्यवहार किया था।
पूजा मिश्रा (Pooja Mishra)
पूजा मिश्रा को बिग बॉस के इतिहास की सबसे लड़ाकू कंटेस्टेंट कहा जाता है। पूजा मिश्रा बिना बात के भी लड़ने का मौका ढूंढ लेती थीं। अपने सीजन में उन्होंने को-कंटेस्टेंट्स को खूब अपशब्द कहे थे।
डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra)
'बिग बॉस 4' में डॉली बिंद्रा ने लड़-लड़कर दर्शकों के दिमाग का दही तो किया ही था। साथ ही डॉली बिंद्रा ने मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी जैसे को-कंटेस्टेंट्स को भद्दी गालियां भी दी थीं। वह झगड़े में दूसरों के परिवार तक पहुंच जाती थीं।
एमसी स्टेन (MC Stan)
'बिग बॉस 16' में झगड़े में एमसी स्टेन भी अपना आपा खो बैठते थे। उन्होंने शालीन भनोट के साथ झगड़े में उन्हें गालियां दी थीं। साथ ही कई बार प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम को 'शेमड़ी' तक कहा था।
फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt)
'बिग बॉस 19' में फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को दो कौड़ी की औरत कहा। साथ ही बसीर अली के लिए भी भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया। उनकी हरकतें देख सलमान खान ने चेतावनी दी कि अगर उन्होंने दोबारा ऐसा किया तो उन्हें शो से बाहर कर दिया जाएगा।
अमाल मलिक (Amaal Mallik)
'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक ने भी अभिषेक बजाज संग झगड़े के दौरान उनके लिए अपशब्द कहे। अमाल मलिक को इस बात के लिए सलमान खान ने जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने ये तक कहा कि उनकी अभद्र भाषा की वजह से एक क्लिप को लाइव में भी नहीं दिखाया गया।
स्वामी ओम (Swami Om)
स्वामी ओम 'बिग बॉस 10' में नजर आए थे, जहां उन्होंने बवाल मचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। वह गाली-गलौज में तो हदें पार कर ही बैठे थे। साथ ही को-कंटेस्टेंट्स पर पेशाब तक फेंक दिया था।
प्रियंका जग्गा (Priyanka Jagga)
प्रियंका जग्गा ने 'बिग बॉस 10' में कहर मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। प्रियंका जग्गा ने कंटेस्टेंट्स के साथ तो गाली-गलौज किया ही, साथ ही सलमान खान के साथ भी बदतमीजी पर उतर आई थीं। ऐसे में सलमान खान ने उन्हें बाहर निकलवा दिया था।
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
Nepal Updates: सेना ने संभाली सुरक्षा की कमान, धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात, इमारतों से उठ रहा धुंआ, सड़कें वीरान
डायरेक्ट कनेक्ट होंगे दिल्ली-यूपी-बिहार, दिवाली-छठ पर चलने वाली है पहली 'वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस'; किराया सिर्फ इतना
iPhone 17 सीरीज लॉन्च के साथ बंद हुए ये पॉपुलर आईफोन, देखें लिस्ट
शुभ रहेगा गुरुवार, इस तिथि पर की थी भगवान विष्णु ने काशी में शिवलिंग की स्थापना, बन रहा ये खास योग
Jolly LLB 3 Trailer Fan Review: अक्षय-अरशद-सौरभ की तिकड़ी ने हंसा-हंसाकर किया लोट-पोट, फैंस बोले "2025 की बेस्ट मूवी होगी..."
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited