Bigg Boss 19 के इन कंटेस्टेंट्स की नाक पर रहता है गुस्सा, छोटी-छोटी बात पर लेकर खड़े हो जाते हैं तलवार​

Bigg Boss 19 Angry Contestants: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में तमाशे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। इस शो में ऐसे कई कंटेस्टेंट्स हैं जो बात-बात लड़ना शुरू कर देते हैं जिसके चलते दर्शकों को बंपर एंटेरटेन्मेंट देखने को मिलता है, जानिए उन 6 लोगों के नाम यहां।

01 / 07
Share

'बिग बॉस 19' के ये कंटेस्टेंट्स हैं कलेशी

Bigg Boss 19 Angry Contestant: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे। 16 कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी लेकर हो रही जंग देखने में काफी मजेदार है। 19वां सीजन और कंटेस्टेंट्स जनता का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं। इसी को देखते हुए आपको आज उन कंटेस्टेंट का नाम बताएंगे जो बात-बात पर लड़ने का बहाना ढूंढते हैं।

02 / 07
Photo : Instagram

नेहल चुडासमा

'बिग बॉस 19' में पहले ही दिन नेहल चुडासमा ने खाने को लेकर घर में जमकर हंगामा किया था। पिछले हफ्ते भी फरहाना भट्ट संग मिलकर नेहल चुडासमा ने अभिषेक बजाज के खिलाफ मोर्चा खोला था।

03 / 07
Photo : Instagram

बसीर अली

गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, कुनिका जैसे कई अन्य कंटेस्टेंट्स से बसीर अली पंगा ले चुके हैं। 'बिग बॉस 19' में बसीर अली का गुस्सा हमेशा नाक पर रहता है और घर में जमकर खूब चिल्लाते हैं।

04 / 07
Photo : Instagram

फरहाना भट्ट

'बिग बॉस 19' में पहले ही दिन फरहाना भट्ट को घरवालों ने मिलकर बाहर कर दिया था। जब से फरहाना भट्ट सीक्रेट रूम से लौटी हैं सिर्फ लड़ाई ही कर रही है। फरहाना भट्ट गुस्से में कई अपशब्द भी कह चुकी हैं।

05 / 07
Photo : Instagram

कुनिका सदानंद

बिग बॉस 19 के घर में कुनिका सदानंद हर कंटेस्टेंट्स से लड़ाई हो चुकी है। एक समय ऐसा आया था कि कुनिका सदानंद वर्सेज घरवाले हो गए थे। बात-बात पर कुनिका सदानंद को गुस्सा आता है।

06 / 07
Photo : Instagram

जीशान कादरी

जीशान कादरी शो के शुरुआती दिनों में भले ही कुल बनकर रहे लेकिन जैसे समय बीतता गया कंटेस्टेंट का गुस्सा सामने आ गया। कुनिका सदानंद से हुई लड़ाई में जीशान कादरी का गुस्सा काफी देखने लायक था।

07 / 07
Photo : Instagram

अमाल मलिक

पिछले एपिसोड में अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट के साथ लड़ाई कि और इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट के मां-बाप पर भी कमेन्ट किया था। अमाल मलिक का भी गुस्सा उनके नाक पर रहता है।