शादीशुदा मर्दों संग आशिकी कर गृहस्थी के ख्वाब सजा बैठीं ये हसीनाएं, चंद दिनों की ऐश के बाद हाथ लगा ठेंगा
Actresses Affair With Married Man: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने शादीशुदा मर्दों को अपना दिल दिया था। लेकिन अंत में उनका दिल टूट ही गया। इस लिस्ट में कुनिका सदानंद से लेकर कंगना रनौत तक का नाम शामिल है।

शादीशुदा मर्दों के प्यार में घिरीं ये हसीनाएं
Actresses Affair With Married Man: बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने शादीशुदा मर्दों को दिल दिया था और उन्हीं के साथ अपना घर भी बसाया। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन एक्ट्रेसेस से रूबरू कराएंगे, जो प्यार तो शादीशुदा मर्दों से कर बैठीं। लेकिन अंत में उनका दिल ही टूटा और वह गृहस्थी तक नहीं बचा पाईं। इस लिस्ट में कुनिका सदानंद से लेकर रेखा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-

रेखा (Rekha)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा का नाम यूं तो कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। लेकिन अमिताभ बच्चन संग उनका अफेयर आज भी चर्चा का विषय रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर 'दो अंजाने' की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था।

तबू (Tabu)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तबू का अफेयर साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ था। दोनों लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे। दोनों की बात शादी तक भी पहुंच गई थी, लेकिन नागार्जुन अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। ऐसे में उनका और तबू का रिश्ता खत्म हो गया।

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम एक नहीं बल्कि कई शादीशुदा बॉलीवुड एक्टर्स संग जुड़ा था। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक का नाम शामिल है। खासकर शाहरुख संग उनकी बढ़ती नजदीकियों ने विवाद खड़ा कर दिया था।

कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand)
कुनिका सदानंद ने 27 सालों बाद कुमार सानू संग रिलेशनशिप पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। कुनिका ने जहां पहले सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में इस बारे में बात की तो वहीं अब उन्होंने बिग बॉस 19 में भी बताया कि वह शादीशुदा मर्द के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं। लेकिन 6 साल के रिश्ते के बाद उन्हें अलग होना पड़ा।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी एक्टर ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली संग जुड़ चुका है। कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "जब आप जवान हों और जिंदगी में कुछ करना चाहते हों और एक शादीशुदा मर्द जिसके बच्चे भी हैं आपके पास आए तो ये आप हैं जो उसे दिल दे बैठते हैं।"

सुरवीन चावला (Surveen Chawla)
सुरवीन चावला ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। सुरवीन चावला टीवी और बॉलीवुड एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री को दिल दे बैठी थीं। दोनों रिलेशनशि में भी रहे, लेकिन अपूर्व पहले से ही शिल्पा सकलानी संग शादीशुदा थे। ऐसे में दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया।

नीना गुप्ता (Neena Gupta)
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड को डेट किया था। एक्ट्रेस उनके साथ रिलेशनशिप के दौरान प्रेग्नेंट भी हो गई थीं। लेकिन विवियन पहले से शादीशुदा थे और अपनी पत्नी को नहीं छोड़ना चाहते थे।

क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे

65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे

कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर

टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर

RBI ने PhonePe को फटकारा, लगाया 21 लाख रुपये का भारी जुर्माना, ये है वजह

हर महीने 100 नए विदेशी निवेशक जुड़ रहे भारत से, एफपीआई संख्या 12 हजार पार

'पूर्वोत्तर की अनदेखी करने वाले आज हाशिए पर हैं', मिजोरम को रेलवे की सौगात देने के बाद कांग्रेस पर PM का हमला

Ladli Behna Yojana की 28वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें अकाउंट में पैसा आया या नहीं

Sai Pallavi-Junaid Khan की रोमांटिक-थ्रिलर को मिला नया नाम, इस दिन रिलीज होगी आमिर खान के बेटे की फिल्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited