Coolie Star Cast Fees: रजनीकांत ने लगाई मेकर्स की जेब में सेंध, नागार्जुन-श्रुति हासन ने बढ़ाया फिल्म का बजट

Coolie Star Cast Fees: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की अपकमिंग फिल्म कूली (Coolie) के लिए स्टार्स ने कितनी फीस वसूली है इसका खुलासा हो गया है। तो चलिए जानते हैं सुपरस्टार रजनीकांत, आमिर खान से लेकर नागार्जुन तक इन स्टार्स को फिल्म में काम करने के लिए कितनी फीस मिली है।

01 / 08
Share

'कुली' के लिए रजनीकांत ने वसूली मोटी रकम, जानें स्टार्स की फीस

Coolie Cast Star Fees: लोकेश कनगराज की फिल्म कुली 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म रजनीकांत लीड रोल में हैं। इस मेगा-बजट एक्शन थ्रिलर में नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हासन और आमिर खान जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के स्टार्स की फीस सामने आ गई है। रजनीकांत ने इस फिल्म में काम करने के लिए सबसे ज्यादा रुपये लिए हैं। तो वहीं लोकेश कनगराज और नागार्जुन की फीस भी किसी से कम नहीं हैं। तो चलिए जानत हैं फिल्म में काम करने के लिए स्टार्स ने कितनी मोटी रकम ली है। (Image Source: Sun Pictures)

02 / 08
Photo : Sun Pictures

रजनीकांत (Rajinikanth)

फिल्म कुली में रजनीकांत (Rajinikanth) लीड रोल में नजर आने वाले हैं।रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत ने फिल्म में काम करने के लिए 150-250 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं। (Image Source: Sun Pictures)

03 / 08
Photo : Sun Pictures

नागार्जुन (Nagarjuna)

फिल्म में दूसरा मैन रोल नागार्जुन (Nagarjuna) का होने वाला है। खबरों के मुताबिक नागार्जुन की इस फिल्म की फीस 24 से 30 करोड़ रुपये है। (Image Source: Sun Pictures)

04 / 08
Photo : Sun Pictures

​श्रुति हासन (Shruti Haasan)

फिल्म कुली में श्रुति हासन (Shruti Haasan) बतौर फीमेल लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। रिपोर्ट के अनुसार श्रुति हासन को फीस के तौर पर 4 करोड़ रुपये मिले है। (Image Source: Sun Pictures)

05 / 08
Photo : Sun Pictures

​पूजा हेगड़े (Pooja Hegde)

पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) फिल्म में एक गाने में नजर आने वाली हैं। इसके लिए पूजा हेगड़े ने मेकर्स से 3 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूली है। (Image Source: Sun Pictures)

06 / 08
Photo : Sun Pictures

​उपेंद्र (Upendra)

फिल्म कुली में उपेंद्र (Upendra) का भी अहम रोल होने वाला है। उपेंद्र को इस फिल्म में काम करने के लिए 4 करोड़ रुपये मिले है। (Image Source: Sun Pictures)

07 / 08
Photo : Sun Pictures

​लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj)

'कुली' के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए 50 करोड़ रुपये बतौर फीस लिया है। (Image Source: Sun Pictures)

08 / 08
Photo : Sun Pictures

​आमिर खान (Aamir Khan)

फिल्म कुली में आमिर खान (Aamir Khan) कैमियो करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने फिल्म में काम करने के लिए एक भी पैसा नहीं लिया है। (Image Source: Sun Pictures)