IRCTC Tour Package: कम बजट में घूमें विदेश, थिम्पू, पारो और पुनाखा की सैर, जानें डिटेल्स

Bhutan tour package (photo: canva)
IRCTC Tour Package: इंटरनेशनल ट्रिप का प्लान कर रहे हैं लेकिन, बजट और लोकेशन को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आईआरसीटीसी ने 'BLISSFUL BHUTAN' नाम से बेहद ही आकर्षक और किफायती इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको भूटान घूमने का मौका मिल रहा है। भूटान, जिसे 'थंडर ड्रैगन की भूमि' के नाम से जाना जाता है, अपनी असीम सुंदरता से पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है।
ऊंचे और खड़ी पहाड़ियों और नदियों के जाल से घिरा यह देश, अनछुए पहाड़ों, शांति और जीवंतता के लिए जाना जाता है। ये ट्रिप घूमने-फिरने से भी ज्यादा आपके लिए खास रहने वाली है क्योंकि भूटान खुशी और एक संतुष्ट जीवन को हमेशा से ही प्राथमिकता देता है। यह यात्रा आपको मठों, सांस्कृतिक गौरव, राजाओं और देवताओं, खूबसूरत चोटियों, अदम्य जंगलों और अनछुए पर्वतीय रास्तों से रूबरू कराएगी। ना केवल प्रसिद्ध मठों बल्कि थिम्पू, पारो और पुनाखा के विभिन्न बाजारों, मंदिरों और संग्रहालयों को भी आपको देखने का मौका मिलेगा।
7 दिन और 6 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 28 अक्टूबर 2025 को इंदौर से शाम 7:35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरें। उतरने के बाद होटल पहुंचें। दिल्ली में चेक-इन, डिनर और रात्रि विश्राम। अगले दिन नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करें और दिल्ली हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करें। इमिग्रेशन प्रोसेस के बाद दिल्ली हवाई अड्डे से 12:30 बजे उड़ान भरें और 15:20 बजे पारो पहुंचें।
शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा पैकैज में ही शामिल है। भूटान भाग में एक भूटानी गाइड की सेवा (अंग्रेजी/हिंदी भाषी) आपको मिलेगी। सिंगल शेयरिंग में ये ट्रिप आपको ₹ 91800 में पड़ेगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया क्रमश: ₹ 89000 और ₹ 88700 है। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया ₹ 65800 तय किया गया है।
इस पैकेज का कोड WBO024B है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 9321901865 संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

कम बजट में जबरदस्त एडवेंचर, सिर्फ 5 हजार में करें यादगार यात्राएं, जिंदगी भर रहेंगी याद

वीकेंड पर परिवार संग बनाएं घूमने का प्लान, लखनऊ के पास ये 4 शानदार डेस्टिनेशन

Lakshadweep Travel Tips: लक्षद्वीप घूमने जा रहे हैं? जरूर पढ़ें ये ट्रैवल टिप्स

इस बार करें कुछ नया, Mawlynnong गांव की ओर बढ़ाएं कदम, भीड़ से दूर मिलेगी शांति

अबकी बार घूमें नॉर्थ ईस्ट की अनछुई सुंदरता, मंत्रमुग्ध कर देंगी ये 4 जगहें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited