यात्रा

Lakshadweep Travel Tips: लक्षद्वीप घूमने जा रहे हैं? जरूर पढ़ें ये ट्रैवल टिप्स

Lakshadweep Travel Tips: शांति, प्रकृति और रोमांच से भरपूर अनुभव के लिए आप लक्षद्वीप जाने का प्लान कर सकते हैं। तैयारी के अलावा यहां की यात्रा अगर आप जरूरी जानकारी के साथ करते हैं तो आपका अनुभव यादगार और परेशानी-रहित हो सकता है। इन टिप्स को जानकर लक्षद्वीप की यात्रा को आप जिंदगी भर याद रख सकेंगे।
Lakshadweep Travel Tips (photo: canva)

Lakshadweep Travel Tips (photo: canva)

Lakshadweep Travel Tips: अगर आप किसी खूबसूरत द्वीपसमूह की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो लक्षद्वीप की यात्रा आपके ट्रैवल बकेट लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए। अरब सागर में बसा भारत का स्वर्ग लक्षद्वीप नीले समुद्र, सफेद रेत और शांत द्वीपों के लिए पर्यटकों को लुभाता है। लक्षद्वीप की यात्रा के दौरान आपका अनुभव यादगार और परेशानी-रहित बन सके इसके लिए इन यात्रा टिप्स को जरूर पढ़ें।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

कहां जाएं: वाटर स्पोर्ट्स और शांत वातावरण के लिए- कलपेनी, साफ-सुथरे समुद्र तट के लिए-कवर्त्ती, स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग के लिए-अगत्ती, लाइटहाउस और बीच के लिए- मिनिकॉय की यात्रा को ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल करें।

परमिट (Permit) लेना जरूरी: लक्षद्वीप एक संवेदनशील क्षेत्र है। अगर आप यहां घूमने के लिए जा रहे हैं तो जान लें कि भारतीय नागरिकों को भी यहां जाने के लिए एंट्री परमिट लेना होता है। परमिट SPORTS (Society for Promotion of Nature Tourism and Sports) से प्राप्त किया जा सकता है। ट्रैवल एजेंसी या टूर ऑपरेटर के जरिए भी आप एंट्री परमिट प्राप्त कर सकते हैं।

क्या ना करें: बिना परमिशन के किसी प्राइवेट या प्रतिबंधित द्वीप पर ना जाएं, शराब ले जाना या सेवन करना अधिकांश द्वीपों पर बैन है, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है ऐसे में खुले में कूड़ा बिल्कुल ना फेंकें।

कैसे पहुंचें: कोच्चि से अगत्ती या कवर्त्ती द्वीप के लिए आपको फ्लाइट लेनी होती है। समुद्री मार्ग से भी आप यात्रा कर सकते हैं। कोच्चि से लक्षद्वीप के लिए नियमित पैसेंजर शिप्स भी चलती हैं। यात्रा में आपको 14–20 घंटे लग सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited