यात्रा

इस बार करें कुछ नया, Mawlynnong गांव की ओर बढ़ाएं कदम, भीड़ से दूर मिलेगी शांति

Nature Travel India: इस बार घूमने के लिए आप मावलिननांग का रुख कर सकते हैं जो ना केवल एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव है, बल्कि यहां आपको प्रकृति और संस्कृति का अद्भुत मेल भी देखने को मिल जाएगा। अगर आप सुकून भरी, हरियाली से घिरी जगह पर जाना चाहते हैं तो मावलिननांग की यात्रा हर हाल में आपकी ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल होनी चाहिए।
Cleanest village Asia Mawlynnong (photo: canva)

Cleanest village Asia Mawlynnong (photo: canva)

Offbeat Travel Destinations: अगर आप सुकून भरी, हरियाली से घिरी जगह पर घूमने जाना चाहते हैं जहां भीड़भाड़ से दूर 2 पल आप सुकून से बिता सकें तो इस बार मावलिननांग ट्रिप प्लान करें। मेघालय राज्य का एक छोटा सा खूबसूरत गांव मावलिननांग को भारत में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में सबसे साफ-सुथरा गांव माना जाता है। भारत की अनदेखी सुंदरता को करीब से देखने और महसूस करने के लिए मावलिननांग परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

मावलिननांग की खासियत: पहाड़ियों और घने जंगलों से ये गांव घिरा हुआ है। परंपरागत जीवनशैली और लिविंग रूट ब्रिज मावलिननांग की खासियतें हैं। साफ-सफाई का अनोखा तरीका मावलिननांग को स्पेशल बनाता है। यहां साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाता है और पूरे गांव में कोई कूड़ा नहीं फैलाता है।

घूमने का सही समय: अगर आप ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि अक्टूबर से मई का महीना यहां घूमने के लिए सबसे सही समय होता है। इस दौरान मौसम सुखद और ठंडा रहता है। मानसून के दौरान यहां भारी बारिश होती है, इसलिए उस समय यहां जाने से बचें।

कैसे पहुंचें मावलिननांग: गुवाहाटी (असम) इसके सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है। मॉव्लिनॉन्ग एयरपोर्ट से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। एयरपोर्ट से टैक्सी या प्राइवेट गाड़ी किराए पर लेकर यहां पहुंचा जा सकता है। सड़क मार्ग से अगर आप यात्रा करते हैं तो जान लें कि गुवाहाटी से मावलिननांग सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। रास्ते में खूबसूरत पहाड़ी दृश्य और छोटे-छोटे गांव आपकी यात्रा को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

यात्रा के टिप्स: गांव की साफ-सफाई की प्रतिष्ठा को बनाए रखने में मदद करें और स्वच्छता बनाए रखें। गांव के लोगों की परंपराओं और रीति-रिवाजों का आदर करने के साथ ही स्थानीय संस्कृति का सम्मान करें। पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited