SSC CGL Exam Cancelled: एसएससी ने फिर तोड़ा छात्रों का दिल, इन सेंटर्स पर रद्द हुई परीक्षा, अब कब होगा एग्जाम?

SSC CGL Exam
SSC CGL Exam 2025: देश की सबसे बड़े एग्जाम में से एक स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएल लेवल (CGL) परीक्षा 12 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। मगर एक बार फिर एसएससी (Staff Selection Commission) ने छात्रों को निराश कर दिया। गुरुग्राम, दिल्ली और जम्मू में एग्जाम कैंसिल कर दिए गए। साथ ही आयोग ने अगली तारीखों को लेकर नोटिस भी जारी किया।
क्यों हुआ पेपर रद्द?
SSC CGL सुबह से ही एग्जाम में तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि उन्हें वक्त पर एंट्री नहीं मिली। गुरुग्राम, दिल्ली और जम्मू में तो परीक्षा को आधिकारिक तौर पर निरस्त ही कर दिया गया। इस संबंध में आयोग ने नोटिस भी जारी किया।
लाखों छात्रों के भविष्य का सवाल
12 सितंबर 2025 को पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर 10 बजे तक होनी थी। दूसरी सुबह 11:45 से 12:45 बजे और तीसरी 2:30 बजे से 3:30 बजे तक होनी थी। मगर इसे कई एग्जाम सेंटर्स में रद्द कर दिया गया। लगातार एसससी (SSC) एग्जाम में आ रही खामियों के बाद लाखों छात्रों के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। दिन-रात एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये ये सिर्फ एक टेक्निकल ग्लिच नहीं बल्कि एक तरह से मानसिक पीड़ा भी है।
कहां-कहां कैंसिल हुआ पेपर?
बात करें गुरुग्राम की, तो पहली शिफ्ट का पेपर शुरू होने से पहले ही परीक्षा रद्द होने का नोटिस जारी कर दिया गया। इसी तरह जम्मू में भी एग्जाम कैंसिल हो गया। इसके बाद दूर से आए छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ गया। कई कैंडिडेट्स का कहना था कि उन्होंने सेंटर्स तक आने और रहने के लिये बड़ा खर्चा किया है और ऐसे में एग्जाम ही कैंसिल हो गया।
SSC CGL 2025 पेपर की अगली तारीख कब?
दिल्ली की बात करें तो भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, गुड़गांव में एमएम पब्लिक स्कूल, और जम्मू में डिजिटल कंफ्यूटर एजुकेशन सेंटर पर ये परीक्षा कल रद्द कर दी गई। दिल्ली में ये एग्जाम अब 24, 25 और 26 को कराए जाएंगे। गुड़गांव में SSC SGL पेपर 24-26 नवंबर तक होगा। वहीं जम्मू में 26 सितंबर को पेपर की तारीख तय की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited