दिल्ली-एनसीआर में नकली पनीर का खेल बेनकाब! 1150 किलो बदबूदार पनीर किया गया नष्ट

दिल्ली-एनसीआर में नकली पनीर जब्त
Delhi NCR News: दिल्ली-एनसीआर में नकली और दूषित पनीर की सप्लाई किए जाने का बड़ा खुलासा हुआ है। गौतमबुद्ध नगर खाद्य सुरक्षा विभाग और जेवर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली पनीर की बड़ी खेप को पकड़ा गया है। 1150 किलो नकली और बदबूदार पनीर को बुलंदशहर से दिल्ली सप्लाई किया जा रहा था। जिसे मौके से जब्त करके नष्ट करावाया गया है। साथ ही इसके नमूनों को जांच के लिए लैब भी भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
जेवर टोल प्लाजा पर पकड़ा गया पनीर
गौतमबुद्ध नगर के खाद्य सुरक्षा विभाग और जेवर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 1150 किलो नकली और बदबूदार पनीर को जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि देर एक रात छोटा टोल प्लाजा, जेवर पर गाड़ी नंबर DL 1LAN 3223 को पकड़ा गया है। जिसमें बड़ी मात्रा में पनीर बरामद हुआ है। प्रथम दृश्य जांच में सामने आया कि पनीर मिलावटी, दूषित और बदबूदार था। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
जमीन में गड्ढा खोदकर पनीर को किया नष्ट
इस दूषित पनीर को बुलंदशहर से दिल्ली ले जाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इसे जब्त कर लिया। मौके से मिले पनीर के नमूने को लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है, जबकि बाकी बचे पनीर को बुल्डोजर के माध्यम से गड्ढा खोद के जमीन में गाड़ के नष्ट कर दिया गया है। पनीर की सप्लाई वाले कि पहचान लोकेंद्र सिंह निवासी तलेसरा थाना जहांगीरपुर, जिला बुलंदशहर रूप में हुई है। वह अपनी डेयरी से दिल्ली में पनीर सप्लाई करता था। अधिकारियों का कहना है इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited