​कमबैक की आस में सफेद हो गए इन हसीनाओं के बाल, 'एक हिट दिला दे भगवान' की जपती रहती होंगी माला​

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर रोज कोई न कोई अपनी कहानी लिखने में लगा रहता है। कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं जिनका सितारा अचानक चमक जाता है। वहीं कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं जिनका चमकता हुआ सितारा भी बुझ जाता है। आज हम उन हसीनाओं के बारे में बात करेंगें जो अपने दौर की हिट एक्ट्रेस रही और अब एक कमबैक का वेट कर रही हैं।

01 / 07
Share

कमबैक को तरस रही हैं ये एक्ट्रेस

फिल्म इंडस्ट्री में रोजाना कोई न कोई लड़की अपना करियर बनाने के लिए आती है। जिसकी किस्मत चमक जाती है, वह बॉलीवुड की रानी बन जाती है। लेकिन, इस किस्मत को हमेशा के लिए चमकाकर रखना सबके बसकी बात नहीं है। ऐसा कई एक्ट्रेस के साथ हुआ है जो अर्श पर जाकर फर्श पर आ गई हैं। ये एक्ट्रेस जो कभी बिग हिट फिल्में देती थी, आज वह एक हिट के लिए तरस रही हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस

02 / 07
Photo : Instagram

कंगना रनौत

एक्ट्रेस से राजनेता बनी कंगना रनौत 90s की शानदार फिल्में की है। वह अपने दौर की हिट और बोल्ड एक्ट्रेस रही हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से कंगना रनौत की फिल्में बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई हैं। चाहे वह एमरजेन्सी हो या चंद्रमुखी 2। वह एक हिट मूवी के लिए तरस रही हैं।

03 / 07
Photo : Instagram

कैटरीना कैफ

20s की ब्लॉकबस्टर हीरोइन कैटरीना कैफ को लंबे समय से फैंस देखने के लिए तरस रहे हैं। कैटरीना कैफ को आखिरी बार "मैरी क्रिसमस" में देखा गया था। उनकी यह मूवी फ्लॉप साबित हुई थी। अब कैटरीना एक ऐसी फिल्म की तलाश में हैं जो उन्हें हिट कर दे।

04 / 07
Photo : Instagram

सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग से बॉलीवुड में धूम मचा दी थी। ये मूवी आने के बाद फैंस को विश्वास था कि सोनाक्षी सिन्हा हर जगह छा जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, आज भी सोनाक्षी सिंह इंडस्ट्री में हिट एक्ट्रेस का खिताब पाने के लिए स्ट्रगल कर रही है।

05 / 07
Photo : Instagram

परिणीती चोपड़ा

स्टारकिड होने के बाद भी परिणीती चोपड़ा अपने करियर में ज्यादा धमाल नहीं कर पाई। शादी के बाद मानो परी के करियर पर किसी की नजर लग गई हो। परिणीती चोपड़ा पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रही है। अब वह कमबैक के इंतजार में हैं।

06 / 07
Photo : Instagram

अनन्या पांडे

अभिनेत्री अनन्या पांडे इस समय एक हिट मूवी की तलाश में है। अनन्या पांडे ने अपने करियर में कई फिल्में की, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन अब अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' पर नजरें टिकी हुई हैं।

07 / 07
Photo : Instagram

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह इंडस्ट्री की वो हसीना है जो अपने टैलेंट के दम पर बहुत कुछ करना चाहती थी। उन्हें बैक टू बैक फिल्में मिली भी, लेकिन उनकी अधिकतर फिल्में अवरेज ही रही। रकुल प्रीत अपने करियर में एक बिग हिट का इंतजार कर रही है।