कमबैक की आस में सफेद हो गए इन हसीनाओं के बाल, 'एक हिट दिला दे भगवान' की जपती रहती होंगी माला
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर रोज कोई न कोई अपनी कहानी लिखने में लगा रहता है। कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं जिनका सितारा अचानक चमक जाता है। वहीं कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं जिनका चमकता हुआ सितारा भी बुझ जाता है। आज हम उन हसीनाओं के बारे में बात करेंगें जो अपने दौर की हिट एक्ट्रेस रही और अब एक कमबैक का वेट कर रही हैं।
कमबैक को तरस रही हैं ये एक्ट्रेस
फिल्म इंडस्ट्री में रोजाना कोई न कोई लड़की अपना करियर बनाने के लिए आती है। जिसकी किस्मत चमक जाती है, वह बॉलीवुड की रानी बन जाती है। लेकिन, इस किस्मत को हमेशा के लिए चमकाकर रखना सबके बसकी बात नहीं है। ऐसा कई एक्ट्रेस के साथ हुआ है जो अर्श पर जाकर फर्श पर आ गई हैं। ये एक्ट्रेस जो कभी बिग हिट फिल्में देती थी, आज वह एक हिट के लिए तरस रही हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस
कंगना रनौत
एक्ट्रेस से राजनेता बनी कंगना रनौत 90s की शानदार फिल्में की है। वह अपने दौर की हिट और बोल्ड एक्ट्रेस रही हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से कंगना रनौत की फिल्में बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई हैं। चाहे वह एमरजेन्सी हो या चंद्रमुखी 2। वह एक हिट मूवी के लिए तरस रही हैं।
कैटरीना कैफ
20s की ब्लॉकबस्टर हीरोइन कैटरीना कैफ को लंबे समय से फैंस देखने के लिए तरस रहे हैं। कैटरीना कैफ को आखिरी बार "मैरी क्रिसमस" में देखा गया था। उनकी यह मूवी फ्लॉप साबित हुई थी। अब कैटरीना एक ऐसी फिल्म की तलाश में हैं जो उन्हें हिट कर दे।
सोनाक्षी सिन्हा
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग से बॉलीवुड में धूम मचा दी थी। ये मूवी आने के बाद फैंस को विश्वास था कि सोनाक्षी सिन्हा हर जगह छा जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, आज भी सोनाक्षी सिंह इंडस्ट्री में हिट एक्ट्रेस का खिताब पाने के लिए स्ट्रगल कर रही है।
परिणीती चोपड़ा
स्टारकिड होने के बाद भी परिणीती चोपड़ा अपने करियर में ज्यादा धमाल नहीं कर पाई। शादी के बाद मानो परी के करियर पर किसी की नजर लग गई हो। परिणीती चोपड़ा पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रही है। अब वह कमबैक के इंतजार में हैं।
अनन्या पांडे
अभिनेत्री अनन्या पांडे इस समय एक हिट मूवी की तलाश में है। अनन्या पांडे ने अपने करियर में कई फिल्में की, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन अब अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' पर नजरें टिकी हुई हैं।
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह इंडस्ट्री की वो हसीना है जो अपने टैलेंट के दम पर बहुत कुछ करना चाहती थी। उन्हें बैक टू बैक फिल्में मिली भी, लेकिन उनकी अधिकतर फिल्में अवरेज ही रही। रकुल प्रीत अपने करियर में एक बिग हिट का इंतजार कर रही है।
क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश
बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे
65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे
कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर
टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर
Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल
कम बजट में जबरदस्त एडवेंचर, सिर्फ 5 हजार में करें यादगार यात्राएं, जिंदगी भर रहेंगी याद
ट्रेन से दूसरे शहर भेजनी है बाइक? जान लें पूरा प्रोसेस
अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश
दिल्ली में दुर्गा पूजा की भव्य तैयारियां शुरू; पश्चिम बंगाल की संस्कृति से सजेंगे राजधानी के पंडाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited