'सैयारा' के हिट होते ही मोहित सूरी ने अहान-अनीत संग की पार्टी, केक काटकर मनाया जश्न

Saiyaara Success Party: फिल्म सैयारा को हिट होने के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डायरेक्टर संग पार्टी करते नजर आए। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जकमर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देखते हैं ये फोटोज।

सैयारा की सक्सेस पार्टी की तस्वीरें हुईं वायरल
01 / 07
Image Credit : Deanne Panday Instagram

'सैयारा' की सक्सेस पार्टी की तस्वीरें हुईं वायरल

मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा की ब्लॉकबस्टर हिट का जश्न धूमधाम से मनाया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। इस पार्टी के दौरान लीड स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींचा। पार्टी में अहान पांडे की मां डीने पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए देखते हैं ये तस्वीरें। (Image Source: Deanne Panday)

कूल लुक में दिखे अहान पांडे
02 / 07
Image Credit : Deanne Panday Instagram

कूल लुक में दिखे अहान पांडे

पार्टी में अहान पांडे कूल लुक में नजर आए। अहान पांडे का नया लुक सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। अहान पांडे की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। (Image Source: Deanne Panday)

अनीत पड्डा की स्माइल ने बनाया दीवाना
03 / 07
Image Credit : Deanne Panday Instagram

अनीत पड्डा की स्माइल ने बनाया दीवाना

एक्ट्रेस अनीत पड्डा की इस तस्वीर में प्यारी सी स्माइल पास करती नजर आ रही हैं। अनीत पड्डा की प्यारी सी स्माइल लोगों को उनका दीवाना बना रही है। (Image Source: Deanne Panday)

स्टार्स ने काटा केक
04 / 07
Image Credit : Deanne Panday Instagram

स्टार्स ने काटा केक

इस तस्वीर में मोहित सूरी फिल्म के स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ केक कट करते नजर आए। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। (Image Source: Deanne Panday)

अहान-अनीत ने की मस्ती
05 / 07
Image Credit : Deanne Panday Instagram

अहान-अनीत ने की मस्ती

अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस पार्टी में जमकर मस्ती करते नजर आए। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी लोगों को दिल लूट रही है। (Image Source: Deanne Panday)

अनीत पड्डा के लुक पर फिदा हुए लोग
06 / 07
Image Credit : Deanne Panday Instagram

अनीत पड्डा के लुक पर फिदा हुए लोग

एक्ट्रेस अनीत पड्डा के लुक को देखने के बाद लोग एक्ट्रेस की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। अनीत पड्डा के इस लुक को देख लोग फिदा हो गए। (Image Source: Deanne Panday)

मोहित सूरी ने की बात
07 / 07
Image Credit : Deanne Panday Instagram

मोहित सूरी ने की बात

एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा के साथ फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी बात करते नजर आए। इस तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। (Image Source: Deanne Panday)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited