कैंसर के कारण जिंदगी की जंग हार गए ये TV स्टार्स, अब अंकिता लोखंडे की ऑनस्क्रीन बहन ने कहा दुनिया को अलविदा
These TV Stars Dies Due To Cancer: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी अगर किसी को अपनी चपेट में ले ले तो उसका बचना बेहद मुश्किल होता है। टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो कैंसर के कारण जिंदगी की जंग हार गए। इस लिस्ट में प्रिया मराठे से लेकर डॉली सोही तक का नाम शामिल है।

कैंसर के कारण जिंदगी की जंग हार गए ये स्टार्स
These TV Stars Dies Due To Cancer: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी अगर किसी को अपनी चपेट में ले ले तो उसका बचना बेहद मुश्किल होता है। कई बार लोग इस बीमारी से लड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो कई इसके आगे जिंदगी की जंग हार जाते हैं। आज हम आपको टीवी के उन कलाकारों से रूबरू कराएंगे, जो कैंसर के कारण इस दुनिया को अलविदा कह गए। इस लिस्ट में डॉली सोही से लेकर प्रिया मराठे तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-

भैरवी विद्या (Bhairavi Vidya)
'नीमा डेनजोंगपा' जैसे कई टीवी शोज में अपनी कलाकारी का परिचय देने वाली भैरवी विद्या ने 67 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। भैरवी विद्या को कैंसर हो गया था।

डॉली सोही (Dolly Sohi)
'भाभी' से लेकर 'झनक' जैसे पॉपुलर टीवी शोज में अपनी पहचान बनाने वाली डॉली सोही की भी कैंसर के कारण मौत हुई थी। डॉली सोही को सर्वाइकल कैंसर था, जिससे लड़ने की एक्ट्रेस ने बहुत कोशिश की। लेकिन 48 वर्ष की उम्र में डॉली सोही इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

जेड गूडी (Jade Goody)
'बिग ब्रदर' से सुर्खियां बटोरकर 'बिग बॉस 2' का हिस्सा बनने वाली जेड गूडी ने कैंसर के कारण इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जाता है कि जेड गूडी को सर्वाइकल कैंसर था और इसी वजह से उन्होंने बिग बॉस को भी बीच में ही छोड़ दिया था।

प्रिया मराठे (Priya Marathe)
'पवित्र रिश्ता' में वर्षा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं प्रिया मराठे ने 38 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रिया मराठे ढाई सालों से कैंसर से जूझ रही थीं।

घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक के निधन की वजह भी कैंसर है। घनश्याम नायक के निधन ने कई टीवी स्टार्स और फैंस को शोक में डाल दिया था। उन्हें आज भी नट्टू काका के तौर पर याद किया जाता है।

विभू राघव (Vibhu Raghave)
'निशा और उसके कजन्स' एक्टर विभु राघव ने भी कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। विभु राघव 2022 में कैंसर की चपेट में आए थे। स्टेज 4 कैंसर के कारण उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

अतुल परचुरे (Atul Parchure)
हिंदी और मराठी टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम करने वाले अतुर परचुरे का निधन भी कैंसर के कारण हुआ था। अतुल परचुरे ने 57 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली थी।

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

87 साल की दादी मां ने योग से घटाया 83Kg वजन, कभी थीं 123 किलो की भारीभरकम महिला

95,500 रुपए तक सस्ती हुईं Honda की कारें, देखें नई कीमत की लिस्ट

Battle of Galwan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सलमान खान ने की मीटिंग, एंटी-चाइना नहीं होगी फिल्म

हेलीकॉप्टर से केदरनाथ धाम जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितने में मिलेगा टिकट? 15 सितंबर से होगा लागू

Driver Dadi का निधन, 90 की उम्र में सीखा था कार चलाना, ड्राइव करके जाती थी मंदिर और बाजार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited