कैंसर के कारण जिंदगी की जंग हार गए ये TV स्टार्स, अब अंकिता लोखंडे की ऑनस्क्रीन बहन ने कहा दुनिया को अलविदा

These TV Stars Dies Due To Cancer: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी अगर किसी को अपनी चपेट में ले ले तो उसका बचना बेहद मुश्किल होता है। टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो कैंसर के कारण जिंदगी की जंग हार गए। इस लिस्ट में प्रिया मराठे से लेकर डॉली सोही तक का नाम शामिल है।

01 / 08
Share

कैंसर के कारण जिंदगी की जंग हार गए ये स्टार्स

These TV Stars Dies Due To Cancer: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी अगर किसी को अपनी चपेट में ले ले तो उसका बचना बेहद मुश्किल होता है। कई बार लोग इस बीमारी से लड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो कई इसके आगे जिंदगी की जंग हार जाते हैं। आज हम आपको टीवी के उन कलाकारों से रूबरू कराएंगे, जो कैंसर के कारण इस दुनिया को अलविदा कह गए। इस लिस्ट में डॉली सोही से लेकर प्रिया मराठे तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-

02 / 08
Photo : Stars Instagram And Fan Page Account

भैरवी विद्या (Bhairavi Vidya)

​'नीमा डेनजोंगपा' जैसे कई टीवी शोज में अपनी कलाकारी का परिचय देने वाली भैरवी विद्या ने 67 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। भैरवी विद्या को कैंसर हो गया था।​

03 / 08
Photo : Stars Instagram And Fan Page Account

डॉली सोही (Dolly Sohi)

​'भाभी' से लेकर 'झनक' जैसे पॉपुलर टीवी शोज में अपनी पहचान बनाने वाली डॉली सोही की भी कैंसर के कारण मौत हुई थी। डॉली सोही को सर्वाइकल कैंसर था, जिससे लड़ने की एक्ट्रेस ने बहुत कोशिश की। लेकिन 48 वर्ष की उम्र में डॉली सोही इस दुनिया को अलविदा कह गईं।​

04 / 08
Photo : Stars Instagram And Fan Page Account

जेड गूडी (Jade Goody)

​'बिग ब्रदर' से सुर्खियां बटोरकर 'बिग बॉस 2' का हिस्सा बनने वाली जेड गूडी ने कैंसर के कारण इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जाता है कि जेड गूडी को सर्वाइकल कैंसर था और इसी वजह से उन्होंने बिग बॉस को भी बीच में ही छोड़ दिया था।​

05 / 08
Photo : Stars Instagram And Fan Page Account

प्रिया मराठे (Priya Marathe)

​'पवित्र रिश्ता' में वर्षा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं प्रिया मराठे ने 38 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। प्रिया मराठे ढाई सालों से कैंसर से जूझ रही थीं।​

06 / 08
Photo : Stars Instagram And Fan Page Account

घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak)

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक के निधन की वजह भी कैंसर है। घनश्याम नायक के निधन ने कई टीवी स्टार्स और फैंस को शोक में डाल दिया था। उन्हें आज भी नट्टू काका के तौर पर याद किया जाता है।​

07 / 08
Photo : Stars Instagram And Fan Page Account

विभू राघव (Vibhu Raghave)

​'निशा और उसके कजन्स' एक्टर विभु राघव ने भी कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। विभु राघव 2022 में कैंसर की चपेट में आए थे। स्टेज 4 कैंसर के कारण उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।​

08 / 08
Photo : Stars Instagram And Fan Page Account

अतुल परचुरे (Atul Parchure)

​हिंदी और मराठी टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम करने वाले अतुर परचुरे का निधन भी कैंसर के कारण हुआ था। अतुल परचुरे ने 57 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली थी।​