Top Weekend Opener: 'छावा' को पीछे करने में छूटा 'सैयारा' का पसीना, लिस्ट में मिली ये जगह

Top Weekend Opener Movies: अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' ने साल 2025 की ओपनिंग वीकेंड पर 7 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में धांसू एंट्री मारी है। इस लिस्ट में अब भी टॉप पर एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का नाम है। तो चलिए देखते हैं पूरी लिस्टा

01 / 08
Share

इन फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड पर मचाया धमाल, देखें लिस्ट

Top Weekend Opener 2025: इस साल बॉलीवुड की एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही हैं। अभी हाल ही में रिलीज हुई अहान पांडे की फिल्म सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिला। फिल्म सैयारा ने ओपनिंग वीकेंड पर 83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ 'सैयारा' साल 2025 की ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं।

02 / 08
Photo : Instagram

छावा (Chhaava)

विक्की कौशल की धांसू फिल्म छावा (Chhaava) इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। फिल्म छावा (Chhaava) ने ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर 121.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। Pic Credit: Chhaava

03 / 08
Photo : Instagram

सैयारा (Saiyaraa)

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा (Saiyaraa) ने ओपनिंग वीकेंड पर 83 करोड़ रुपये की कमाई करके लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की की है। Pic Credit: Saiyaara Movie

04 / 08
Photo : Instagram

हाउसफुल 5 (Housefull 5)

अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन की लीड रोल वाली फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) ने ओपनिंग वीकेंड पर 81.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये फिल्म लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। Pic Credit: Housefull 5 Movie

05 / 08
Photo : Instagram

रेड 2 (Raid 2)

अजय देवगन की हिट फिल्म रेड 2 (Raid 2) ने ओपनिंग वीकेंड पर 73.83 करोड़ रुपये कमाए थे। अजय देवगन की ये फिल्म लिस्ट में चौथे स्थान पर है। Pic Credit: Raid 2 Movie

06 / 08
Photo : Instagram

​स्काई फोर्स (Sky Force)

अक्षय कुमार की लीड रोल वाली फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लिस्ट में 5वें नंबर पर जगह मिली है। फिल्म स्काई फोर्स ने ओपनिंग वीकेंड पर 73.20 करोड़ रुपये कमाए थे। Pic Credit: Sky Force Movie

07 / 08
Photo : Instagram

​सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लिस्ट में छठे नंबर पर जगह मिली है। फिल्म सितारे जमीन पर ओपनिंग वीकेंड पर 57.30 करोड़ रुपये कमाए थे। Pic Credit: Sitaare Zameen Par

08 / 08
Photo : Instagram

जाट (Jaat)

लिस्ट में 7वें नंबर पर सनी देओल की फिल्म जाट (Jaat) का नाम है। फिल्म जाट ने ओपनिंग वीकेंड पर 40.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। Pic Credit: Jaat