Nepal Prisoner: नेपाल की जेल से फरार हुए दर्जनों कैदी भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं।

दर्जनों कैदी भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं (फाइल फोटो:canva)
Nepal Prisoner: नेपाल की जेल से फरार हुए दर्जनों कैदी भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन चौकस सशस्त्र सीमा बल (SSB) की निगरानी और अभियान ने उनकी मंसूबों पर पानी फेर दिया। बीते चौबीस घंटों में सीमा क्षेत्र से भारतीय सुरक्षा बलों ने 30 नेपाली कैदियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों में हुई है।
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से SSB के DG संजय सिंघल ने मुलाकात की। इस मुलाक़ात में भारत नेपाल बॉर्डर की वर्तमान हालात की जानकारी दी गई । सूत्रों के मुताबिक़ एसएसबी डीजी ने बॉर्डर पर चल रहे SSB के अलर्ट अभियान को लेकर भी जानकारी दी है ।
वही दूसरी तरफ़ नेपाल की जेलों से भागे कैदी लगातार भारतीय सीमाओं की ओर आ रहे हैं । इस इंटेलिजेंस इनपुट के मिलने के बाद से भारत नेपाल सीमा पर खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गईं और भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट घोषित कर दिया गया। माना जा रहा है कि कई कैदी नेपाल से भागने के बाद सुरक्षित ठिकाना खोजने के लिए भारतीय इलाकों में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इन्हीं कैदियों को रोकने के लिए भारतीय सीमा चौकियों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाई
सबसे ज्यादा गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से हुई है। बीती रात लखीमपुर खीरी, बहराइच और बलरामपुर जिलों में सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से गश्त अभियान चलाया। रातभर की इस कठोर निगरानी ने 17 नेपाली कैदियों को दबोचने में सफलता दिलाई। बताया जा रहा है कि ये कैदी सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन सुरक्षा बलों की सघन गश्त ने उन्हें पकड़ लिया।
बिहार और पश्चिम बंगाल में पकड़े गए 13 कैदी
यूपी के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमाओं से भी नेपाली कैदियों की करतूत नाकाम हुई। बेतिया, किशनगंज और जलपाईगुड़ी इलाके में तैनात सुरक्षा बलों ने अलग-अलग समय पर 13 कैदियों को हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार ये कैदी स्थानीय संपर्कों और मददगारों की तलाश कर रहे थे ताकि वे छिपकर आगे बढ़ सकें। लेकिन संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर सख्त चेकिंग ने सबको पकड़ लिया।
कुल गिरफ्तारियां और पहले की कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले ही भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 5 कैदी गिरफ्तार किए जा चुके थे। अब तक की कार्रवाई में सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने कुल 35 कैदियों को हिरासत में ले लिया है। इन सभी से पूछताछ जारी है ताकि पता लगाया जा सके कि बाकी फरार कैदी कहाँ छिपे हो सकते हैं और उनका नेटवर्क किन क्षेत्रों में फैला है।
सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट
गिरफ्तार कैदियों में कई संगीन अपराधों के आरोपी बताए जा रहे हैं। इस वजह से सुरक्षा एजेंसियां मामले को बेहद गंभीरता से ले रही हैं। भारत-नेपाल की खुली सीमा लंबे समय से व्यापार और सांस्कृतिक जुड़ाव का सेतु रही है, लेकिन यही खुलापन सुरक्षा के लिए चुनौती भी बना है। नेपाल से कैदियों के पलायन की यह ताज़ा घटना ने दोनों देशों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। फिलहाल सशस्त्र सीमा बल और पुलिस बलों की सतर्कता के कारण सीमा पार करने की कोशिश कर रहे कैदी वापस सलाखों के पीछे पहुँच गए हैं। लेकिन बाकी बचे फरार कैदियों पर सुरक्षा एजेंसियां पैनी नजर रखे हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited