Singham Again Box office: रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को दी कैरियर की बिगेस्ट ओपनर, पूरी हुई पिछली 9 फिल्मों की कमी
Singham Again Box office: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के लिए तैयार है। एक तरफ जहां 'सिंघम अगेन' अजय देवगन के अब तक फिल्मी करियर की बेस्ट ओपनर साबित होने वाली है। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की बीती 9 फिल्मों की ओपनिंग देख आपको हैरानी होगी। देखें लिस्ट...
अजय देवगन की बीती 9 फिल्मों को पछाड़कर 'सिंघम अगेन' बनी नंबर 1 ओपनर
Singham Again Box office: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज कर दी है। एडवांस बुकिंग पर नजर डालने के बाद अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' अभिनेता के करियर की बिगेस्ट ओपनर साबित होने वाली है। हालांकि अजय देवगन की बीती 9 फिल्मों को कुछ खास ओपनिंग नहीं मिली है लेकिन 'सिंघम अगेन' ने सभी की कमी को पूरा कर दिया है। आइए इस लिस्ट में देखें अजय देवगन की बेस्ट ओपनर...
औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha)
अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' को बॉक्स ऑफिस पर ठंडी ओपनिंग मिली थी। नीरज पांडे के निर्देशन में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने पहले दिन महज 1.70 करोड़ रुपये की कमाई की।
मैदान (Maidaan)
अजय देवगन स्टारर 'मैदान' की रिलीज को बहुत बार टाला गया था। भारतीय फुटबॉल पर आधारित यह स्पोर्ट्स ड्रामा ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही थी।
शैतान (Shaitaan)
'शैतान' मूवी में अजय देवगन के साथ आर माधवन नजर आए थे। विकास बहल के निर्देशन में बनकर तैयार हुई इस मूवी ने रिलीज के दिन 15.21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।
भोला (Bholaa)
अजय देवगन स्टारर 'भोला' ने ओपनिंग डे पर 11.20 करोड़ रुपये की ठीक-ठाक ओपनिंग ली थी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को लोगों ने खास पसंद नहीं किया था।
दृश्यम 2 (Drishyam 2)
15.38 करोड़ रुपये के साथ अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने धांसू ओपनिंग ली थी। इस सस्पेंस थ्रिलर में अजय देवगन ने विजय सालगांवकर की भूमिका को दोहराया था।
थैंक गॉड (Thank God)
अजय देवगन स्टारर 'थैंक गॉड' ने 8.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह नजर आए थे।
रनवे 34 (Runway 34)
अजय देवगन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 3 करोड़ रुपये का कमाई रिलीज वाले दिन की थी। यह एविएशन थ्रिलर पायलटों के सामने आने वाली चुनौतियों की सच्ची घटनाओं पर आधारित थी।
तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)
अजय देवगन ने फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में एक मराठा योद्धा की भूमिका निभाई थी। इस मूवी ने 15.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।
दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' ने बॉक्स ऑफिस पर 10.41 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी। इस मूवी को लोगों ने पसंद किया था।
सिंघम अगेन (Singham Again)
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि ये फिल्म पहले दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग लेगी।
क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश
बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे
65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे
कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर
टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर
दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद
हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
Bhopal: रेप और धर्मांतरण के आरोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, शाद और साहिल के मकान जमींदोज
'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापित लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान
क्यों अहम है PM मोदी का मणिपुर दौरा? मैतेई-कुकी समुदाय के लिए 'मरहम' जैसी है प्रधानमंत्री की यह यात्रा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited