दिव्या भारती की अधूरी फिल्मों से चमकी बॉलीवुड की इन हसीनाओं की किस्मत, रातों-रात बन गई सुपरस्टार
Actress Famous Due to Working in Divya Bharti Incomplete Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती का काफी कम उम्र में निधन हो गया था। एक्ट्रेस के निधन के बाद उनकी कई फिल्में अधूरी रह गई थी, जिसमें दूसरी हसीनाओं को कास्ट किया। दिव्या भारती की ये अधूरी फिल्में काजोल, श्रीदेवी और तब्बू समेत कई एक्ट्रेसेस के लिए वरदान साबित हुईं।

दिव्या भारती की अधूरी फिल्मों से इन हसीनाओं ने कमाया नाम, देखें लिस्ट
दिव्या भारती बॉलीवुड जानी-मानी एक्ट्रेस रही थीं। दिव्या भारती की कम उम्र में अचानक मौत ने सबको चौंका दिया। 1993 में उनके जाने के बाद उनकी कई अधूरी फिल्में दूसरी एक्ट्रेसेस ने पूरी कीं। इन फिल्मों ने न सिर्फ बॉलीवुड में उनकी कमी को दिखाया, बल्कि दूसरी हसीनाओं को बड़ा मौका भी दिया। श्रीदेवी, रवीना टंडन, काजोल जैसी सितारों ने उनके किरदारों को निभाया। आइए, जानते हैं उन फिल्मों और एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने दिव्या भारती की जगह ली और उनकी अधूरी कहानियों को पर्दे पर पूरा किया।

रवीना टंडन (Raveena Tandon)
एक्ट्रेस रवीना टंडन को फिल्म मोहरा (Mohra) में दिव्या भारती के निधन के बाद कास्ट किया गया था। इस फिल्म को और इसके गानों को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं।

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt)
फिल्म बॉडीगार्ड (Bodyguard) में पूजा भट्ट ने दिव्या भारती की जगह ली थी। ये फिल्म पूजा भट्ट के करियर के लिए काफी अच्छी साबित हुई थी। पूजा भट्ट की ये फिल्म साल 1995 में आई थी।

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को फिल्म धनवान (Dhanwan) में दिव्या भारती की जगह लिया गया था। इस फिल्म से करिश्मा कपूर ने लोगों की खूब तारीफें बटोरी थीं।

काजोल (Kajol)
एक्ट्रेस काजोल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। काजोल को दिव्या भारती की अधूरी फिल्म हलचल (Hulchul) में कास्ट किया गया था।

श्रीदेवी (Sridevi)
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रही श्रीदेवी ने भी दिव्या भारती की फिल्मों में जगह ली थी। श्रीदेवी को फिल्म लाडला (Laadla) में कास्ट किया गया था। जो लोगों को काफी पसंद आई थी।

तब्बू (Tabu)
एक्ट्रेस तब्बू की भी किस्मत दिव्या भारती की अधूरी फिल्म ने बदली थी। तब्बू को दिव्या भारती के निधन के बाद फिल्म विजयपथ (Vijaypath) में जगह मिली थी।

क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे

65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे

कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर

टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर

International Chocolate Day 2025 Wishes Quotes: इंटरनेशनल चॉकलेट डे आज, इन शुभकामना कोट्स, संदेशों से अपनों के जीवन में घोलें मिठास

सोने का भाव आज का 13 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता को न्याय मिलेगा बोले उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट

Who is Sushila Karki: कौन हैं सुशीला कार्की? जिन्होंने संभाली नेपाल की सत्ता की कमान, भारत से है नाता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited