विजय वर्मा से अलग होकर सिंगल हैं Tamannaah Bhatia, बेहद रंगीन रही है लव-लाइफ

Tamannaah Bhatia's Love-Life: विजय वर्मा के ब्रेकअप होने के बाद से ही तमन्ना भाटिया एकदम सिंगल हैं और सच्चे प्यार की तलाश में लगी हुई हैं। तो चलिए डालते हैं एक नजर तमन्ना भाटिया की लव लाइफ पर...

इन सेलेब्स संग जुड़ा तमन्ना भाटिया का नाम
01 / 07
Image Credit : Instagram

इन सेलेब्स संग जुड़ा तमन्ना भाटिया का नाम...

Tamannaah Bhatia's Love-Life: साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा चुकीं तमन्ना भाटिया हमेशा से अपनी लव-लाइफ के चलते सुर्खियां बटोरती रही हैं। काफी सालों पहले तमन्ना भाटिया को लेकर खबरें थी कि उनका फेमस इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के साथ रिशत रहा है। इन खबरों पर तमन्ना भाटिया ने चुप्पी तोड़कर असली सच्चाई बता दी है। इस बारे में जानने से पहले आइए तमन्ना भाटिया की अफेयर की लिस्ट पर डालते हैं एक नजर...

विराट कोहली
02 / 07
Image Credit : Instagram

विराट कोहली

तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली के साथ एक विज्ञापन शूट किया था। इस शूट के बाद से ही लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि तमन्ना और विराट एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि सालों बाद अब तमन्ना ने इन अफवाहों को गलत बताया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो एक एक ऐड शूट था और कुछ नहीं। (Pic Credit: Instagram/virat.kohli/)

अब्दुल रज्जाक
03 / 07
Image Credit : Instagram

अब्दुल रज्जाक

कई बार मीडिया में तमन्ना भाटिया को लेकर ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि वो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से शादी करने वाली हैं। हालांकि इन अफवाहों पर भी तमन्ना ने बताया कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। इंटरनेट पर तो लोगों ने तमन्ना की शादी अब्दुल रज्जाक से करा ही दी थी। (Pic Credit: X)

विजय वर्मा
04 / 07
Image Credit : Instagram

विजय वर्मा

तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को डेट किया था। यह कोई अफवाह नहीं बल्कि एकदम सच है। काफी समय तक एक-साथ रहने के बाद अचानक ऐसा क्या हुआ कि दोनों के रास्ते अलग हो गए। दोनों का काफी समय पहले ब्रेकअप हो गया है। (Pic Credit: Instagram/itsvijayvarma/)

अब एकदम सिंगल हैं तमन्ना भाटिया
05 / 07
Image Credit : Instagram

अब एकदम सिंगल हैं तमन्ना भाटिया

विजय वर्मा से ब्रेकअप होने के बाद तमन्ना भाटिया की लव-लाइफ एकदम खाली पड़ी है। अभी तक एक्ट्रेस के दिल पर किसी ने भी दस्तक नहीं दी है। (Pic Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)

करियर पर कर रही हैं फोकस
06 / 07
Image Credit : Instagram

करियर पर कर रही हैं फोकस

तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी लव-लाइफ से ज्यादा प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना के पास इस समय कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। (Pic Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)

रेड 2 में किया था डांस नंबर
07 / 07
Image Credit : Instagram

'रेड 2' में किया था डांस नंबर

अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' में तमन्ना भाटिया को एक स्पेशल डांस नंबर करते हुए देखा गया है। इस गाने का नाम 'नशा' था। (Pic Credit: Instagram/tamannaahspeaks/)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited