Top 7 TV Gossips: महाकुंभ पहुंच 'रामायण' के राम ने संगम में लगाई डुबकी, कशिश कपूर ने करण वीर से मांगी माफी

Top 7 TV Gossips 28 January, 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ 'रामायण' के राम यानी अरुण गोविद महाकुंभ का हिस्सा बने हैं। वहीं बिग बॉस 18 के बाद कशिश कपूर ने अपने किये के लिए करण वीर मेहरा से माफी मांगी है।

28 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Image Credit : Instagram

28 जनवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 28 January, 2025: टीवी का गलियारा रोजाना की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। टीवी के कई बड़े स्टार्स ऐसे हैं जो अचानक से चर्चा में आ गए हैं। जहां एक तरफ 'रामायण' के राम यानी अरुण गोविल महाकुंभ का हिस्सा बने हैं। वहीं दूसरी ओर कशिश कपूर ने 'बिग बॉस 18' के बाद अब व्लॉग शेयर कर करण वीर मेहरा से अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है। इससे इतर भाविका शर्मा ने शो से जुड़े अनुभव को साझा किया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं निमृत कौर आहलुवालिया
02 / 08
Image Credit : Instagram

बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं निमृत कौर आहलुवालिया

निमृत कौर आहलुवालिया 'लव सेक्स और धोखा 2' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार थीं। लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने फिल्म से कदम पीछे खींच लिये थे। वहीं अब खबर आ रही है कि निमृत कौर आहलुवालिया कपिल शर्मा की 'किस किस को प्यार करूं 2' के साथ डेब्यू कर सकते हैं।

कशिश कपूर ने करण वीर मेहरा से मांगी माफी
03 / 08
Image Credit : Instagram

कशिश कपूर ने करण वीर मेहरा से मांगी माफी

कशिश कपूर ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में करण वीर मेहरा संग किये गए बर्ताव के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, "करण ने शो जीता है और हमें उसका सम्मान करना चाहिए।" अपने बर्ताव पर कशिश कपूर ने कहा, "मुझे मालूम है कि मैंने शो में बहुत बकवास की है, मैं शर्मिंदा हूं। भूल चुक माफ।"

गुम है किसी के प्यार में से डेब्यू करने वाले सनम जौहर ने जाहिर की एक्साइटमेंट
04 / 08
Image Credit : Instagram

'गुम है किसी के प्यार में' से डेब्यू करने वाले सनम जौहर ने जाहिर की एक्साइटमेंट

'गुम है किसी के प्यार में' से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे सनम जौहर ने हाल ही में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "मैं शो की कास्ट से जुड़ने के लिए बहुत ज्यादा बेताब हूं। प्रोडक्शन हाउस काफी अच्छा है। उन्होंने माहौल बेहद दोस्ताना बनाया हुआ है। मैं इस अनुभव को जीने के लिए तैयार हूं।"

भाविका शर्मा ने गुम है किसी के प्यार में से जुड़ा अनुभव किया शेयर
05 / 08
Image Credit : Instagram

भाविका शर्मा ने 'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़ा अनुभव किया शेयर

भाविका शर्मा ने 'गुम है किसी के प्यार में' को अलविदा कहने से पहले शो में काम करने का अपना अनुभव साझा किया है। भाविका शर्मा ने इस सिलसिले में कहा, "शो क्रिएट करना हमेशा ही टीम एफर्ट होता है, बहुत से लोग जो साथ आकर इसे बनाते हैं। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिखाया है। ये शो हमेशा ही मेरे दिल में रहेगा। उतार-चढ़ाव के साथ ये सफर बेहद शानदार रहा है।"

मुनव्वर फारूकी पर बीवी मेहजबीन कोटवाला ने लुटाया प्यार
06 / 08
Image Credit : Instagram

मुनव्वर फारूकी पर बीवी मेहजबीन कोटवाला ने लुटाया प्यार

मेहजबीन कोटवाला ने मुनव्वर फारूकी के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो हब्बी।" फोटो में मुनव्वर फारूकी अपनी पत्नी मेहजबीन कोटवाला की आंखों में खोए नजर आए।

शादी के बाद पति संग वैष्णोदेवी दर्शन करने पहुंचीं मेघा चक्रवर्ती
07 / 08
Image Credit : Instagram

शादी के बाद पति संग वैष्णोदेवी दर्शन करने पहुंचीं मेघा चक्रवर्ती

मेघा चक्रवर्ती ने शादी के बाद पति साहिल फुल के साथ वैष्णो देवी के दर्शन किये। उन्होंने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "आभारी और सौभाग्यपूर्ण महसूस हो रहा है। हमें माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद चाहिए था। इस पवित्र सफर ने हमारा दिल शांति, प्यार और आभार से भर दिया है।"

रामायण फेम अरुण गोविल ने लगाई संगम में डुबकी
08 / 08
Image Credit : Instagram

'रामायण' फेम अरुण गोविल ने लगाई संगम में डुबकी

'रामायण' फेम अरुण गोविल महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी भी लगाई, जिससे जुड़ी तस्वीरें अरुण गोविल ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited