पराग त्यागी ने साझा किया Shefali Jariwala से जुड़ी यादों का पिटारा, भावुक होकर बोले- मरते दम तक प्यार करुंगा

फोटो क्रेडिट- पराग त्यागी इंस्टाग्राम
Parag Tyagi Emotional Post For Shefali Jariwala: टीवी और बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली शेफाली जरीवाला को गुजरे हुए ढाई महीने बीत चुके हैं। शेफाली जरीवाला ने 42 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद एक भी दिन फैंस उन्हें याद करना नहीं भूलते हैं। वहीं शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी भी उन्हें खूब याद करते हुए नजर आते हैं। बीते दिन पराग त्यागी ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने शेफाली जरीवाला संग जुड़ी पुरानी यादों को संजोया हुआ था। वीडियो में पराग त्यागी (Parag Tyagi) और शेफाली की कुछ पुरानी फोटोज थीं, जिनमें उनकी खुशी देखने लायक रही। इस पोस्ट के कैप्शन में पराग त्यागी ने अपने दिल का गुबार भी निकाला।
शेफाली जरीवाला संग पोस्ट साझा करते हुए पराग त्यागी (Parag Tyagi) बेहद भावुक नजर आईं। पराग त्यागी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "तुम ही एक कारण हो जिससे मैं प्यार करने के काबिल बना और प्यार का हकदार बना परी। मैं तुम्हें अभी भी वैसे ही प्यार करता हूं, जैसे पहले करता था और हमेशा करूंगा। मैं तुम्हें मरते दम तक प्यार करूंगा और ये मेरा वादा है, गारंटी है मेरी गुंडी मेरी जान।" पराग त्यागी की ये पोस्ट देखते ही देखते सुर्खियों में आ गई, साथ ही वीडियो पर अभी तक 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। पराग के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस जसवीर कौर ने लिखा, "हिम्मत रखना।"
पराग त्यागी (Parag Tyagi) के इस वीडियो पर फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आज अचानक से शेफाली जरीवाला मेरे सपने में आईं। हो सकता है कि मैं आपका वीडियो देखती रहती हूं, इसलिए। हिम्मत रखना पराग। ये थोड़ा मुश्किल है, लेकिन आपको अपने लिए, माता-पिता और उनके माता-पिता के लिए हिम्मत रकनी होगी।" दूसरे यूजर ने लिखा, "आप हमेशा खुश रहो। आप हमेशा शेफाली मैम को यूं ही प्यार करो।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited