Top 7 TV Gossips: आशीष कपूर का AIIMS में हुआ पोटेंसी टेस्ट, TMKOC में नई दयाबेन लाएंगे असित मोदी
Top 7 TV gossips 6 August, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ आशीष कपूर का एम्स में पोटेंसी टेस्ट हुआ है। वहीं दूसरी ओर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में असित मोदी नई दयाबेन लाने वाले हैं।

6 अगस्त से जुड़ी टीवी की सात बड़ी खबरें
Top 7 TV gossips 6 August, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन टीवी के स्टार्स या शोज चर्चा में रहते हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर आशीष कपूर का एम्स में पोटेंसी टेस्ट हुआ है। वहीं दूसरी ओर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नई दयाबेन की एंट्री हो सकती है, इसका खुलासा खुद असित मोदी ने किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी इन खबरों पर-

'बिग बॉस 19' में हुई कुनिका सदानंद के बेटे की एंट्री
'बिग बॉस 19' में कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल की एंट्री हुई, जिन्हें देख एक्ट्रेस भावुक हो गईं। उनके बेटे ने मां पर प्यार लुटाते हुए कहा, "मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आप धूम मचा रहे हो। पूरा हिंदुस्तान आपको देख रहा है। जिस किन्नर समाज की आप वकील बनी थीं, उन्हें आप पर बहुत गर्व है।"

आशीष कपूर का हुआ पोटेंसी टेस्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर आशीष कपूर पर 24 वर्षीय लड़की संग बलात्कार करने का आरोप है। इस सिलसिले में आशीष कपूर को पुणे से गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब दिल्ली पुलिस ने मामले में अपडेट दिया है कि टीवी एक्टर आशीष कपूर का एम्स में मेडिकल पोटेंसी टेस्ट हुआ है। मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है, "रेप केस में इस रिपोर्ट को उनके खिलाफ अहम सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।"

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नई दया लेकर आएंगे असित मोदी
असित मोदी ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में कहा कि वह शो में नई दयाबेन लेकर आएंगे। असित मोदी ने बताया कि जब 2017 में दिशा वकानी ने शो छोड़ा था तो वह परेशान हो गए थे। क्योंकि दया का स्टाइल और बोलने का तरीका पूरे देश में मशहूर है। ऐसे में उन्होंने दयाबेन को रिप्लेस नहीं करना चाहा। असित मोदी ने इस बारे में आगे कहा, "हमारे शो ने हाल ही में 17 साल पूरे किये हैं। अब पानी सिर के ऊपर चला गया है और ये वक्त है कि शो में नई दया को वापस लाने का।"

अरमान मलिक ने 'बिग बॉस' से जोड़े हाथ
मशहूर सिंगर और अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक से एक यूजर ने सवाल किया कि वह 'बिग बॉस 19' में क्यों नहीं गए? इसपर अरमान ने जवाब दिया, "मेरे टाइप का शो ही नहीं है। मैं नहीं बाना हूं इन सबके लिए, जो भी होता है शो में।"

कृष्णा अभिषेक संग झगड़े की खबर पर कीकू शारदा ने बताया सच
कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में झगड़ते दिखाई दिये। लेकिन अब इस मामले पर कीकू शारदा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, "ये बंधन कभी नहीं टूटेगा। वो झगड़ा सिर्फ प्रैंक था। किसी भी तरह की अफवाहों में न उलझें कि मैंने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' छोड़ दिया है। मैं हमेशा इस परिवार का हिस्सा रहूंगा। तो ये सब छोड़ो और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो। सिर्फ 3 एपिसोड बाकी हैं।"

समर्थ जुरेल संग दोस्ती में दरार की खबर पर अभिषेक कुमार ने तोड़ी चुप्पी
अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल को लेकर खबर थी कि दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है और उन्होंने एक-दूजे को अनफॉलो कर दिया है। लेकिन अब अभिषेक कुमार ने इसका सच जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने और समर्थ ने कभी भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो ही नहीं किया था। अभिषेक ने कहा, "दोस्ती है, जाहिर है कि दोस्ती है हमारी। उसने मुझे जन्मदिन पर बधाई भी दी थी।"

हिना खान ने बातों-बातों में ही फरहाना भट्ट पर कसा तंज!
'बिग बॉस 19' में फरहाना भट्ट को अभिषेक बजाज ने गोद में उठा लिया था, जिसे लेकर उन्होंने माफी भी मांगी। लेकिन फरहाना भट्ट ने मामले पर तेवर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसपर अब हिना खान ने तंज कसा है। उन्होंने लिखा, "यही कारण है जब औरत के साथ सही में गलत होता है तो कोई नहीं सुनता। अफसोस।"

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

87 साल की दादी मां ने योग से घटाया 83Kg वजन, कभी थीं 123 किलो की भारीभरकम महिला

95,500 रुपए तक सस्ती हुईं Honda की कारें, देखें नई कीमत की लिस्ट

Battle of Galwan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सलमान खान ने की मीटिंग, एंटी-चाइना नहीं होगी फिल्म

हेलीकॉप्टर से केदरनाथ धाम जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितने में मिलेगा टिकट? 15 सितंबर से होगा लागू

Driver Dadi का निधन, 90 की उम्र में सीखा था कार चलाना, ड्राइव करके जाती थी मंदिर और बाजार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited