96 किलो से जीरो फिगर तक का सफर! नवाबों की इस बेटी ने घटाया था 45KG वेट, ये ट्रिक अपनाकर दी मोटापे को मात

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और नावाबों की बेटी सारा अली खान को भला कौन नहीं जानता है। क्या आप जानते हैं, फिल्मों में आने से पहले वह कभी 96 किलो की हुआ करती थीं, लेकिन आज पतली कमर लिए फिरती हैं। आपको बता दें एक्ट्रेस ने पीसीओडी और मोटापे से जूझते हुए 96 किलो से 45 किलो तक का वजन कम किया था। चलिए जानते हैं उनका वेट लॉस सीक्रेट क्या था।

सारा अली खान वेट लॉस जर्नी
01 / 07
Image Credit : IG/sara ali khan

सारा अली खान वेट लॉस जर्नी

बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि सारा अली खान का वजन कभी 96 किलो हुआ करता था। लेकिन फिल्मी दुनिया में आने से पहले एक्ट्रेस ने जबरदस्त बॉडी ट्रांस्फोर्मेशन किया था। उन्होंने कड़ी मेहनत और अनुशासन को फॉलो करके लगभग 45 किलो तक वजन कम किया था। उन्होंने सिर्फ कुछ महीनों की कोशिश नहीं, बल्कि एक लगातार चलने वाली फिटनेस जर्नी थी, जिसमें सही डाइट, वर्कआउट और लाइफस्टाइल बदलाव शामिल थे। आज वे लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। आइए जानते हैं उनकी 45 किलो वजन घटाने की खास ट्रिक...

बीमारी से लड़ाई और मोटापे की समस्या
02 / 07
Image Credit : IG/sara ali khan

बीमारी से लड़ाई और मोटापे की समस्या

सारा को कम उम्र में ही पीसीओडी (PCOD) की दिक्कत समस्या हो गई थी, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ता ही जा रहा था। वेट लॉस करना शुरुआत में उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने इस समस्या को बहाना नहीं बनाया, बल्कि डॉक्टर की सलाह और सख्त रूटीन की मदद से उन्हों मोटापे से छुटकारा पाकर साइज जीरो फिगर बनाया।

जंक फूड से दूरी और हेल्दी डाइट
03 / 07
Image Credit : IG/sara ali khan

जंक फूड से दूरी और हेल्दी डाइट

एक्ट्रेस ने अपनी डाइट से पिज्जा, बर्गर और तली-भुनी चीजों को डाइट से पूरी तरह बाहर कर दिया था। उन्होंने अपनी खाने की प्लेट में दाल, सब्जी, रोटी, सलाद और प्रोटीन से भरपूर चीजों को शामिल किया। इसके अलावा, वह सुबह नींबू-शहद वाला पानी, दिनभर हेल्दी स्नैक्स जैसे बादाम और अखरोट आदि का सेवन किया करती थीं।

फिटनेस रूटीन का राज
04 / 07
Image Credit : IG/sara ali khan

फिटनेस रूटीन का राज

डाइट के साथ एक्ट्रेस ने नियमित वर्कआउट पर भी ध्यान दिया। सारा ने योग, पिलेट्स और कार्डियो को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाया। उन्होंने ट्रेडमिल, रस्सी कूदना और डांस की मदद से कैलोरी तेजी बर्न करना शुरू किया। वहीं, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और स्विमिंग ने उनके शरीर को टोन किया और उन्हें फ्लेक्सिबल बनाने में मदद की।

सही आदतों की ताकत
05 / 07
Image Credit : IG/sara ali khan

सही आदतों की ताकत

सारा हर दिन खूब पानी पीती थीं और नींद का समय नियमित रखती थीं। वे तनाव से दूर रहकर छोटी-छोटी प्रगति से खुद को मोटिवेट करती थीं। यही पॉजिटिव माइंडसेट उनकी जर्नी की सबसे बड़ी ताकत साबित हुआ।

घरेलू नुस्खे भी आए काम
06 / 07
Image Credit : IG/sara ali khan

घरेलू नुस्खे भी आए काम

एक्ट्रेस की वेट लॉस जर्नी में नींबू-शहद वाला गुनगुना पानी और जीरा-सौंफ का पानी सारा की डेली रूटीन का हिस्सा रहे। ग्रीन टी और डिटॉक्स ड्रिंक ने उनके मेटाबॉलिज्म को तेज किया और फैट घटाने में मदद की।

आप भी ले सकते हैं मोटीवेशन
07 / 07
Image Credit : IG/sara ali khan

आप भी ले सकते हैं मोटीवेशन

सारा अली खान का ट्रांसफॉर्मेशन यह साबित करता है कि वजन घटाना सिर्फ डाइटिंग से नहीं, बल्कि एक संतुलित जीवनशैली से ही संभव है। 96 किलो से 51 किलो तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन अनुशासन और मेहनत ने उन्हें फिटनेस आइकन बना दिया। अगर आप भी मोटापे से जूझ रहे हैं, तो उनकी जर्नी से प्रेरणा लेकर अपनी हेल्दी शुरुआत कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited