सुहागिन के सिर का ताज होता है एक चुटकी सिंदूर.. जान लें घर पर कैसे बनता है सिंदूर, 5 मिनट में होगा तैयार मिलेगा गजब का लुक

हर हिंदू शादीशुदा महिला अपनी मांग में पति के नाम का सिंदूर लगाती है। लेकिन मार्केट में मिल रहे लाल वाले सिंदूर हमेशा नेचुरल नहीं होते हैं, तो केमिकल वाले सिंदूर छोड़ आप भी घर पर देसी अंदाज में सिंदूर तैयार कर सकती हैं। देखें घर पर सिंदूर कैसे बनाते हैं -

01 / 07
Share

सुहागिन का श्रृंगार

सुहागिन महिला के श्रृंगार का सबसे खूबसूरती गहना होता है उसका सिंदूर। शादी के वक्त हिंदू महिलाएं अपनी मांग में पति के नाम का सिंदूर लगाती हैं। और आखिरी दम तक उनकी मांग में वो सिंदूर सजा रहता है। बेशक ही सिंदूर हर औरत के लुक में चार चांद लगा देता है।

02 / 07

बाजार वाला सिंदूर

वैसे तो मार्केट में बहुत तरह के सिंदूर आते हैं। लेकिन वो जितने सुंदर लगते हैं, स्किन के लिए उतने ही हानिकारक हो सकते हैं।

03 / 07

घर पर बनाएं

ऐसे में आप भी नेचुरल और सुंदर लुक के लिए घर पर प्राकृतिक तरीके से सिंदूर तैयार कर सकते हैं। जिसे बनाने में कुछ ही मिनट लगते हैं।

04 / 07

कैसे बनाएं

घर पर सिंदूर बनाने के लिए आपको थोड़ी सी हल्दी लेनी है और उसको पीसकर महीन पाउडर बना लेना है। फिर उसमें थोड़ा सा चूना और पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाना है।

05 / 07

बदल जाएगा रंग

ऐसा करने से हल्दी का रंग बदलकर लाल हो जाता है। इसी में आप एक बूंद तेल भी डाल लें।

06 / 07

छान लें

इस मिश्रण को किसी भी साफ कपड़े या छलनी से छान लें और थोड़ी देर किसी में बर्तन में भरकर धूप में कुछ देर के लिए सूखने के लिए रख दें।

07 / 07

करें इस्तेमाल

और बस आपका लाल सिंदूर बनकर तैयार है। जिससे आप बिंदी भी लगा सकते हैं तो मांग में भरकर अपने लुक की शोभा बढ़ा सकते हैं।