लाल साड़ी में परम सुंदरी लगीं जान्हवी कपूर, देसी अवतार से फैंस को किया घायल

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म परम सुंदरी को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 29 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज होने से पहले एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट किया, जहां उनका ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यहां देखें उनके स्टनिंग लुक्स। (Image: Instagram)

01 / 07
Share

जान्हवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा के घर पर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस मनीष के घर पर बप्पा के दर्शन करने पहुंची थीं, जहां से उन्होंने अपनी ग्लैमस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। (Image: Instagram)

02 / 07

उन्होंने बप्पा की पूजा के लिए लाल रंग की साड़ी चुनी थी। (Image: Instagram)

03 / 07

रेड कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में जान्हवी बला की खूबसूरत लग रही थीं। इसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था। (Image: Instagram)

04 / 07

गोल्डन झूमके, नाक में मराठी मुल्गी जान्हवी के इस साड़ी लुक पर काफी जच रहा था। (Image: Instagram)

05 / 07

आंखों में गहरा काजल, लाइट मेकअप के साथ जान्हवी ने अपने लुक को पूरा किया है। (Image: Instagram)

06 / 07

वहीं माथे पर लगी लाल बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही थी। (Image: Instagram)

07 / 07

लुक को देसी टच देने के लिए जान्हवी ने बालों की चोटी बनाई थी। (Image: Instagram)