Fashion Fight: प्रियंका का देसी गर्ल लुक कॉपी कर बैठी हरनाज कौर, ब्लाउज से लेकर ठुमकों तक सब कुछ सेम, तीसरी फोटो में नहीं बता पाएंगे अंतर
बाघी 4 का एक गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मिस यूनिवर्स रहीं हरनाज कौर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। हालांकि इस गाने में हरनाज का साड़ी वाला लुक हूबहू प्रियंका चोपड़ा के वायरल देसी गर्ल लुक की कॉपी लग रहा है। देखें हरनाज और प्रियंका के लुक में क्या एकदम सेम रहा, हरनाज कौर फोटो, प्रियंका चोपड़ा देसी गर्ल साड़ी ब्लाउज डिजाइन।
हरनाज Vs प्रियंका
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर इन दिनों अपनी फिल्म बाघी 4 के लिए सुर्खियों में है। उनकी फिल्म का एक गाना भी ट्रेंडी है, हालांकि इस गाने की वीडियो में उन्होने खास लुक वाली सिल्वर साड़ी पहनी है, जो हूबहू प्रियंका की देसी गर्ल गाने वाली वायरल साड़ी की कॉपी है। देखें इस OG लुक में कौन ज्यादा बेहतर लगा और किसने क्या किया कॉपी। (Photo Credit - Youtube)
हरनाज का लुक
बाघी 4 के गाने बाहनी सोहनी में हरनाज और टाइगर जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि गाने या डांस से ज्यादा हरनाज की साड़ी पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। हरनाज का ये सिल्वर साड़ी और ब्रालेट वाला लुक लग तो काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल रहा है, लेकिन ये पीसी के लुक की कॉपी ही है। (Photo Credit - Youtube)
नहीं बता पाएंगे अंतर
अगर आप दोनों के लुक्स को एक झलक देखते हैं, तो बेशक ही दोनों में अंतर नहीं बता पाएंगे। हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ दोनों की साड़ियों का ड्रेप भी सेम ही लग रहा है। वहीं प्लीट्स और पैरों का प्लेसमेंट भी बिल्कुल सेम है। (Photo Credit - Youtube)
प्रियंका का लुक
2008 में रिलीज हुई दोस्ताना के देसी गर्ल गाने में प्रियंका का ये लुक बेहद पसंद किया गया था। आज तक पीसी के फैंस इस लुक को कॉपी करते हैं। सिल्वर कलर की ये साड़ी और डीप वी नेक वाला ब्रालेट ब्लाउज का हालांकि कोई मुकाबला नहीं है। (Photo Credit - Youtube)
कौन लगा बेस्ट
सोशल मीडिया पर दोनों एक्ट्रेसेस के लुक्स को काफी ज्यादा कम्पेयर किया जा रहा है। हालांकि फैंस की नजरों में साफ है कि OG देसी गर्ल प्रियंका को कोई टक्कर नहीं दे सकता। हालांकि हरनाज इस लुक में अपने अंदाज में काफी सुंदर और सुपरहिट लग रही हैं। (Photo Credit - Youtube)
हरनाज की साड़ी
इसी गाने में हरनाज ने दो-तीन और साड़ी वाले लुक्स फ्लॉन्ट किए हैं। हालांकि इस तरह के लुक्स भी कई एक्ट्रेसेस फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। लेकिन ये रंग और ब्लाउज का पैटर्न उनके फिज़िक पर काफी सूट कर रहा है। (Photo Credit - Harnaaz Kaur Sandhu)
सीक्वेन साड़ी लुक
स्वीटहार्ट नेक वाला ये ब्लाउज और प्री ड्रेप्ड सीक्वेन वर्क की साड़ी भी हरनाज पर काफी सूट कर रही है। हरनाज और प्रियंका दोनों को उनकी डस्की स्किन टोन के लिए पसंद किया जाता है। बेशक ही दोनों में काफी एक जैसे फीचर्स हैं, लेकिन अपने अपने अंदाज में दोनों कमाल हैं। (Photo Credit - Harnaaz Kaur Sandhu)
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
भीड़ से दूर बिताने हैं कुछ शांति के पल तो देखें ये खास जगहें, ऑफबीट डेस्टिनेशन में हैं शामिल
HMD ला रहा है 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, कल होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स
बहराइच के जंगल में मंडरा रही मौत; चार साल की मासूम को उठा ले गया जंगली जानवर, गन्ने के खेत में मिला शव
कौन हैं सुशीला कार्की, जो 'GEN Z' प्रोजेस्ट से जल रहे नेपाल की बन सकती हैं PM; भारत से है गहरा नाता
करिश्मा कपूर के बच्चों को पहले ही मिल चुकी है 1900 करोड़ की संपत्ति!! प्रिया सचदेव के वकील ने किया वसीयत पर खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited