दो-चार साल नहीं दशकों की शादी के बाद हुआ इन सितारों का तलाक, हैरान करने वाले रहे कारण, अपना रिश्ता बचाने के लिए जान लें
बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्रिटी कपल्स रहे हैं, जिन्होने बीते सालों में अपनी दशकों की शादी को तलाक लेकर खत्म किया है। आमतौर पर 2-4 साल में अगर शादी का कोई रिश्ता खत्म हो जाए, तो उसे बहुत असामान्य नहीं माना जाता है, हालांकि दशकों साथ रहने के बाद तलाक का फैसला लेना बहुत आम नहीं है।

दशकों की शादी के बाद हुआ तलाक
ऋतिक रौशन और पत्नी सुजैन खान ने शादी के 14 सालों बाद तलाक लिया था। वहीं मलाइका तो अरबाज का तलाक शादी के 18 सालों बाद हुआ था। इतने साल साथ रहने के बाद भी कपल्स में कई तरह की अनबन तो गलतफहमियां पैदा हो गई थीं।(Photo Credit: Instgram : Zoom Tv)

अमृता और सैफ अली खान
अमृता सिंह और सैफ अली खान ने दो बच्चों और शादी के 13 सालों बाद तलाक लिया था। दोनों की लव मैरिज थी, और दोनों उस वक्त कम उम्र के ही थे। हालांकि सालों साथ रहने के बाद दोनों को रिश्ते में तनाव, कम्पैटिबिलिटी की कमी का अहसास हुआ, जिसके चलते दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था। (Photo Credit: Instagram/Zoom Tv)

ए आर रहमान और साईरा बानू
संगीतकार ए आर रहमान ने पिछले साल अपनी पत्नी साईरा बानू से 29 साल साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला किया। इतने दशक साथ रहने के बाद दोनों ने अपनी अपनी खुशियों को चुना। दोनों के बीच भावनात्मक तनाव था तो सोच का अंतर अलग होने का कारण रहा है। इन दिनों ऐसा बहुत से कपल्स में देखने को मिल रहा है, ऐसे में रिश्ता खत्म होने से बचाने के लिए आपको बात चीत करने तो एक दूसरे को समझने का प्रयास करना चाहिए। (Photo Credit: Instagram/Zoom Tv)

ईशा देओल और भरत तख्तानी
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने शादी के 11 सालों बाद तलाक लेने का फैसला किया था। दोनों के बीच कई चीजों के लेकर अंतर था, और उन्होने साथ नाखुश रहने से बेहतर अलग रहकर खुश रहने तो बच्चों को अच्छा जीवन देने का फैसला किया। दोनों के तलाक के कई व्यक्तिगत कारण थे, हालांकि एक बड़ा मुद्दा रिश्तों में रेड फ्लैग्स दिखने का था। जिसे किसी को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।(Photo Credit: Instagram/Zoom Tv)

करिश्मा कपूर और संजय कपूर
करिश्मा और संजय ने शादी के 11 साल बाद तलाक लिया था। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के बीच शादी के बाद से ही तनाव था।(Photo Credit: Instagram/Zoom Tv)

किरण राव और आमिर खान
अपनी अपनी पर्सनल ग्रोथ की खातिर आमिर खान और किरण राव ने अपनी 15 साल की शादी खत्म करने का फैसला लिया था। किरण से पहले आमिर खान ने रीना दत्ता से 16 साल की शादी के बाद तलाक लिया था। जिसका एक कारण भावनात्मक तौर पर इमैच्योर होना था।(Photo Credit: Instagram/Zoom Tv)

अर्जिन रामपाल और मेहर जेसिया
अर्जुन और मेहर ने अपनी 20 साल की शादी के बाद तलाक लिया था। अर्जुन ने पब्लिकली स्वीकार किया है कि, उन्होने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी और वक्त के साथ उनके और उनकी बीवी के बीच फासला बढ़ता गया। (Photo Credit: Instagram/Zoom Tv)

क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे

65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे

कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर

टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर

International Chocolate Day 2025 Wishes Quotes: इंटरनेशनल चॉकलेट डे आज, इन शुभकामना कोट्स, संदेशों से अपनों के जीवन में घोलें मिठास

सोने का भाव आज का 13 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता को न्याय मिलेगा बोले उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट

Who is Sushila Karki: कौन हैं सुशीला कार्की? जिन्होंने संभाली नेपाल की सत्ता की कमान, भारत से है नाता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited